एक आदमी ने एक
वकील के ऑफिस में फ़ोन किया और वकील का नाम लेकर कहा कि मैं अपने वकील से बात करना
चाहता हूँ।
रिसेप्शन वाले
ने कहा, "जी माफ़ कीजिये, पिछले हफ्ते ही उनका देहांत हो
गया।"
अगले दिन फिर से
उस आदमी ने उसी तरह पूछा, "जी, क्या मैं अपने
वकील के साथ बात कर सकता हूँ?"
रिसेप्शन वाले
ने फिर से वही बात कही कि माफ़ कीजिये उनका पिछले हफ्ते देहांत हो गया।
अगले दिन फिर से
उस आदमी ने फोन किया, "क्या मैं अपने वकील से बात कर सकता हूँ?"
रिसेप्शन वाले
ने उस दिन दुखी होकर उसे पूछ ही लिया, "सर आज ये आपका
तीसरा दिन है, लगातार मैं आपको बता रहा हूँ कि आपके वकील मर चुके हैं। आप फिर भी
बार-बार फोन करके क्यों पूछ रहे हैं?"
उस आदमी ने बड़ी
सहजता से जवाब दिया, "क्योंकि यह सुनकर मुझे बहुत ख़ुशी
मिलती है कि अब मेरे पैसे बच जायेंगे।"
संता और बंता कई दिनों बाद मिले संता
कुछ उदास सा लग रहा था और आँखों में आंसू थे।
बंता ने पूछा,
"अरे तुम तो ऐसे लग रहे हो जैसे तुम्हारा सुब कुछ लुट गया हो क्या बात
है?"
संता ने कहा,
"अरे क्या बताऊँ तीन हफ्ते पहले मेरे अंकल गुजर गए और मेरे लिए 50
लाख रूपए छोड़ गए।"
बंता: तो इसमें
बुरी बात क्या है?
संता ने कहा: और
सुनो दो हफ्ते पहले मेरा एक चचेरा भाई मर गया जिसे मैं जानता भी नहीं था वो मेरे
लिए 20 लाख रूपए छोड़ गया।
बंता ने कहा: ये
तो अच्छा हुआ।
बंता ने कहा:
पिछले हफ्ते मेरे दादाजी नहीं रहे और वो मेरे लिए पूरा 1 करोड़ छोड़ गए।
बंता ने कहा: ये
तो और भी अच्छी बात है पर तुम इतना उदास क्यों हो?
संता ने कहा: इस
हफ्ते कोई भी नहीं मरा।
santa banta jokes in hindi, santa banta chutkule
बंता: यार संता तुम्हें पता है मैं और
प्रीतो तलाक ले रहे है।
संता (हैरान
होते हुए): क्यों क्या हो गया? तुम दोनों तो बहुत अच्छे से रहते हो।
बंता: जब से हम
लोगों ने शादी की है तब से प्रीतो मुझे बदलने की कोशिश में लगी हुई है। सबसे पहले
उसने मुझे शराब पीने से रोका, फिर सिगरेट फिर इधर-उधर आवारा घूमने
से।
उसने मुझे
सिखाया कि अच्छे कपड़े कैसे पहनते है, उसने मुझे संगीत और कला के प्रति रूचि
आदि सब सिखाये और स्टॉक मार्केट में कैसे निवेश करना है ये सब भी उसी ने सिखाया।
संता ने कहा,
"क्या तुम बस इसलिए नाराज हो कि उसने तुम्हें बदलने के लिए ये सब
किया।"
बंता: अरे मैं
नाराज नहीं हूँ, मैं अब काफी सुधर चुका हूँ तो अब वो मुझे अपने लायक नहीं लगती।
ता: जल्दी से यहाँ एक एम्बुलेंस भेज
दीजिये, मेरे दोस्त को एक गाडी ने टक्कर मार दी है। उसके नाक से और कान से
खून बह रहा है। शायद उसकी टांग भी टूट गयी है।
ऑपरेटर: आप किस
जगह पर हैं कृपया वो बता दीजिये।
संता: Connaght
Place में।
ऑपरेटर: आप मुझे
स्पेलिंग बता दीजिये?
आगे से कोई आवाज़
नहीं आई।
ऑपरेटर: सर क्या
आप को मेरी आवाज़ आ रही है?
दूसरी तरफ से
अभी भी कोई आवाज़ नहीं आई।
ऑपरेटर: सर
प्लीज, जवाब दीजिये, क्या आप मुझे सुन रहे हैं?
संता: हाँ- हाँ
माफ़ करना, मुझे Connaght Place के स्पेलिंग नहीं आते, इसलिए
मैं उसे घसीट कर Minto Road पर ले आया हूँ। आप Minto Road के
स्पेलिंग लिखो।
एक बार संता बार में बैठकर कागज पर कुछ
गुणा-भाग कर रहा था और पागलों की तरह हँस रहा था। तभी वहां बंता आया और उसने संता
से पूछा, "क्या हुआ संता, तुम इतने खुश क्यों हो?"
संता
(हँसते-हँसते): ओ यार, आजकल मेरी पत्नी डाइटिंग पर है और पिछले 4 दिनों में उसने
5 किलो वजन घटा लिया है।
बंता: तो फिर
इसमें इतना हँसने वाली क्या बात है?
संता: ओ यार,
अभी-अभी
मैंने सारा हिसाब लगाया है कि अगले 4 महीनों में वह पूरी तरह से गायब हो
जाएगी।
एक औरत सड़क पर गोद में अपने बच्चे को
लेकर रोये जा रही थी, तभी वहाँ से संता गुज़र रहा था। संता ने उसके रोने का कारण पूछा।
औरत बोली,
"बच्चा बहुत बीमार है और दवा के लिए पैसे नहीं हैं।"
संता ने जेब से 1000 का
नोट दिया और कहा कि जाओ जाकर दवाई ले आओ और बच्चे के लिए कुछ खाना और दूध भी ले
लेना, बाकी जो बचे मुझे लाकर लौटा देना मैं यहीं खडा हूँ।
थोड़ी देर बाद
औरत आई और 800 रूपये लौटाती हुई बोली कि 100 रुपये डाक्टर
ने लिए, 60 रुपये का खाना और 40 रुपये का दूध आया है।
संता बहुत खुश
हुआ और सोचने लगा कि 'नेकी कभी बेकार नहीं जाती। डाक्टर को फीस भी मिल गई, बच्चे
को दवा, दूध और खाना भी मिल गया।
.
.
.
.
.
.
.
.
और मेरा नकली
नोट भी चल गया।
santa banta funny jokes, santa banta funny jokes in hindi
बंता: अरे यार संता तुम जो तोता लाये
थे, कैसा है वो?
संता: क्या
बताऊँ यार कल हमारा तोता पेट्रोल पी गया।
बंता: अरे,
फिर
क्या हुआ?
संता: होना क्या
था तड़पा, चीखा, फड़फड़ाया, उड़ा तो छत से जा कर टकराया, फिर कई बार कमरे में गोल- गोल उड़ा और
कई बार चारों दीवारों से टकराया।
बंता: फिर?
संता: फिर उड़ कर
हॉल में पहुंच गया। वहां भी अंधों की तरह खूब टककरें मारीं। फिर किचन में पहुंच
गया। वहां तो बहुत ही तड़पा, कई बर्तन फोड़ दिए। फिर बैडरूम में
पहुंचा तो सीधा जाकर ड्रेसिंग टेबल के शीशे से टकराया। शीशा चकनाचूर हो गया और
उन्ही टुकड़ों में वो भी फर्श पर ढेर हो गया।
बंता: ओह,
फिर
मर गया?
संता: नहीं मरा
तो नहीं पर मुझे लगता है पेट्रोल ख़त्म हो गया होगा।
एक दिन संता ऑफिस जाने के लिए जब बस
में चढ़ा तो कंडक्टर ने हँसते हुए पूछा, "कल रात आप
ठीक-ठाक घर पहुँच गए थे? कहीं गिरे तो नहीं या रास्ता तो नहीं
भूले थे घर का?"
संता (गुस्से
से): क्यों, कल रात को मुझे क्या हुआ था?
कंडक्टर: कल रात
आप नशे में टुन्न थे।
संता: तुम कैसे
कह सकते हो कि कल रात मैं नशे में था। हमने तो आपस में कोई बात भी नहीं की थी।
कंडक्टर: जी,
वो
ऐसा है कि कल रात जब आप बस में बैठे हुए थे तब एक मैडम बस में चढ़ी थी और आपने
उन्हें उठकर अपनी सीट पर बैठने के लिए कहा था।
संता (हैरानी
से): तो क्या किसी महिला को सीट देना कोई गुनाह है?
कंडक्टर (हँसते
हुए): गुनाह तो नहीं है पर जब आप ने उनको सीट के लिए पूछा उस समय बस तो पहले से ही
खाली थी।
एक दिन बंता जब संता से मिलने गया तो
उसने देखा कि संता बहुत परेशान है। उसने संता से उसकी परेशानी का कारण पूछा।
बंता: क्या हुआ
बड़ा परेशान लग रहा है?
संता: हाँ यार
थोड़ी तबियत ख़राब है।
बंता: क्या हो
गया? डॉक्टर को दिखाया तुमने?
संता: थोड़ा दिल
में दर्द हो रहा है। डॉक्टर मेहता को दिखाने जा रहा हूँ।
बंता: पर वो तो
बच्चों के डॉक्टर हैं।
संता: हाँ पर
इसका इलाज़ वही कर सकते हैं।
बंता: तू पागल
हो गया है क्या? दिल का इलाज़ दिल का डॉक्टर करेगा। बच्चो का डॉक्टर नहीं।
संता: यार तुम
नहीं समझेगा डॉक्टर मेहता ही मेरा इलाज़ कर सकेंगे।
बंता: वो कैसे?
संता: तुमने
सुना नहीं 'दिल तो बच्चा है जी'।
एक आदमी ने मोटर साइकिल पर बैठ कर
सिनेमा हाल के सामने संता से एक सवाल पूछा।
आदमी: भाईसाहब,
मोटर
साइकिल का स्टैंड कहाँ है?
संता: भाईसाब,
पहले
आप अपना नाम बताइये?
आदमी: रमेश।
संता: आपके
माता-पिता क्या करते हैं?
आदमी: क्यों?
भाई
साहब मैं लेट हो जाऊंगा और फिल्म शुरू हो जाएगी।
संता: तो जल्दी
बताओ?
आदमी: मेरी माँ
एक डॉक्टर हैं और मेरे पिता जी इंजीनियर हैं। अब बता दीजिये?
संता: आपके नाम
कोई जमीन जायजाद है?
आदमी: हाँ,
गांव
में एक खेत मेरे नाम है? प्लीज़ भाई साहब अब बता दीजिये स्टैंड
कहाँ है?
संता: भाई साहब,
देखिये
आपकी पारिवारिक पृष्ठभूमि इतनी अच्छी है, आपके माता पिता दोनों उच्च शिक्षित हैं,
आप
खुद भी इतने पढ़े लिखे हैं पर मुझे अफ़सोस है कि आप इतनी सी बात नहीं जानते कि मोटर
साइकिल का स्टैंड उसके नीचे लगा होता है। एक बड़ा और एक साइड वाला।
संता: आखिरी
सवाल, तुम पढ़े लिखे हो?
आदमी: जी हाँ,
मैं
MBA कर रहा हूँ। अब बताइये जल्दी से।
एक बार एक गाँव में तीर-अंदाज़ी की
प्रतियोगिता चल रही रही थी। 3 नकाबपोश आदमी उसमे भाग लेने के लिए
आये।
पहले नकाबपोश ने
तीर चलाया और तीरा लक्ष्य के ठीक बीचों-बीच जाकर लगा। आदमी ने अपना नक़ाब उतारा और
बोला, "मैं रॉबिन हुड हूँ।"
लोगों ने खूब
तलिया बजायी और उसका स्वागत किया।
फिर दूसरे
नकाबपोश ने तीर चलाया तो तीर लक्ष्य के बीच लगे रॉबिन हुड के तीर को चीरता हुआ चला
गया। उसने अपना नक़ाब उतार और बोला, "मैं विलियम टेल हूँ।"
अब तीसरे आदमी
ने तीर चलाया तो तीर लक्ष्य से बहुत दूर जाकर गिरा। आदमी ने अपना नक़ाब उतारा तो
संता था। सभी लोग उसे घूर-घूर कर देख रहे थे तो संता बोला, "माफ़
करना दोस्तो मैं सीख रहा हूँ।"
banta santa jokes, santa and banta jokes in hindi
एक बार संता और बंता, किसी
बियर बार में बियर पीने गये। जब वह पीने लगे तो बंता बोला, "लगता
है बाहर बारिश हो रही है। तुम ऐसा करो घर जाकर जल्दी से छतरी ले आओ।"
संता गुर्राया:
मुझे पता है मेरे जाने पर तुम मेरी सारी बियर पी जाओगे।
बंता ने उसे
यकीन दिलाया कि वो उसकी बियर नहीं पियेगा। उसके हिस्से की बियर ज्यों की त्यों रखी
रहेगी।
संता यह सुनकर
मान गया और छतरी लेने चला गया।
जब रात गहराने
लगी पर संता छतरी लेकर नहीं लौटा तो बंता ने सोचा शायद संता घर पर ही रुक गया है
और अब नहीं आएगा। यही सोच कर उसने संता का बियर वाला गिलास उठाया ही था कि बार के
एक कोने की छोटी सी खिड़की से तेज आवाज आई, "अगर पीओगे तो
मैं छतरी लेने नहीं जाऊंगा।"
एक दिन संता ने अपनी भाभी को खूब मारा।
उसके चिल्लाने की आवाज सुन कर पड़ोसी देखने आ गए और संता से पूछने लगे कि क्या बात
हो गयी, इतना क्यों मार रहे हो अपनी भाभी को?
संता(गुस्से
में): भाईसाहब ये हमारी पीठ पीछे छुप -छुप के रोज मेरे सभी दोस्तों से बाते करती
है।
पडोसी: तुम्हे
कैसे पता लगा?
संता: अरे मैं
जब भी अपने किसी दोस्त से पूछता हूँ कि वो फ़ोन पर किस बात कर रहे हैं, वो
यही कहता है 'तुम्हारी भाभी से'।
संता बार में गया तो बार टेंडर ने उसे
पूछा, "क्या लोगे आज?"
संता: बस एक
बियर।
बार टेंडर: क्या
हुआ? आज तुम कुछ ठीक नहीं लग रहे, इतने उदास क्यों हो?
संता: मेरा मेरी
बीवी से झगड़ा हो गया था, उसने मुझे कहा कि वो एक महीने तक मुझसे
बात नहीं करेगी।
बार टेंडर: फिर
उसमे क्या दिक्कत है?
संता: आज एक
महीना पूरा हो गया।
एक बार संता शाम को घर आया, टी.
वी. चालू किया और सोफे पर बैठते ही जीतो से बोला, "इससे पहले की
शुरू हो जाये जल्दी से मेरे लिए चाय लेकर आओ।"
जीतो को कुछ
अजीब लगा पर वो चाय बना कर ले आई।
चाय पीते-पीते
संता दोबारा जीतो से बोला, "इससे पहले शुरू हो जाये, मेरे
लिए कुछ खाने के लिए भी लेकर आओ।"
जीतो को थोड़ा
गुस्सा आया पर उसने संता को कुछ खाने के लिए भी दे दिया और वापस अपने काम में लग
गयी।
थोड़ी देर बाद
संता दोबारा बोला, "इससे पहले की शुरू हो जाये, यह
बर्तन उठाओ यहाँ से।"
जीतो का गुस्सा
सातवें आसमान पर पहुँच गया और संता पर चिल्लाते हुए बोली, "मैं
तुम्हारी कोई नौकरानी नहीं हूँ, जो मुझ पर इस तरह अपना हुकुम चला रहे
हो। जब से आओ कुछ न कुछ हुकुम किये जा रहे हो जैसे यहाँ कोई तुम्हारा गुलाम
है।"
संता उठा और
गहरी सांस लेते हुए बोला, "लो शुरू हो गया।"
बंता ज्योतिषी से, "मुझे
कैसे पता चलेगा कि मेरा बेटा भविष्य में क्या बनेगा?"
ज्योतिषी: आप
उसके टेबल पर सिगरेट, बियर, पैसों की एक गड्डी और किताबें रख दो। उनमें जो वो उठाएगा उससे पता
चलेगा।
बंता: ठीक है।
अगले दिन जब
बंता का बेटा आया तो उसने टेबल पर पड़ा हुआ सामान देखा और पैसों की गड्डी उठा कर
जेब मैं रख ली, सिगरेट पी, बियर छुपा ली, ओर क़िताबें हाथ
में लेकर घर से चला गया।
बंता ज्योतिषी
के पास गया और बताया कि उस नालायक ने तो सब कुछ ले लिया।
ज्योतिषी: अरे,
मुबारक
हो! आपका बेटा राजनीतिज्ञ (Politician) बनेगा।
संता और बंता एक रोज आलस के मारे एक
कमरे में लेटे हुए थे।
बंता: यार जरा
बाहर जाकर तो देख, बारिश हो रही है क्या?
संता: हाँ,
बारिश
हो रही है।
बंता: बिना देखे
ही तू कैसे कह सकता है?
संता: अभी-अभी
जो बिल्ली अंदर आई थी वो भीगी हुई थी, इसका मतलब बारिश हो रही है।
थोड़ी देर बाद
बंता फिर बोला, "जरा बत्ती तो बुझा दे यार, मुझे रौशनी में नींद नहीं आती।"
संता: आंखें बंद
कर लो अपने-आप अंधेरा हो जायेगा।
बंता झल्लाकर
बोला, "कम से कम दरवाजा तो बंद कर ले।"
संता: अब दो काम
मैंने कर दिए, एक-आध काम तू खुद भी कर ले।
एक बार संता और बंता समुद्र किनारे सैर
कर रहे होते हैं, कि तभी अचानक बंता के दिमाग में एक सवाल आता है तो वह संता से पूछता
है, "यार संता एक बात बता।"
संता: हाँ बोल।
बंता: जब हर
आदमी को शादी करने के नुक्सान पता होते हैं, तो फिर भी वो
शादी क्यों करता है?
संता: अरे वो इस
लिए कि मरने के बाद अगर उसकी आत्मा स्वर्ग जाए तो वो अच्छा महसूस करे और अगर नर्क
जाए तो उसे घर जैसा महसूस हो।
बंता: प्रीतो और मैं तलाक ले रहे है।
संता हैरान होते
हुए, "क्यों क्या हुआ तुम दोनों तो बहुत अच्छे से रहते हो।"
बंता: जब से हम
लोगों ने शादी की है तब से प्रीतो मुझे बदलने की कोशिश में लगी हुई है, सबसे
पहले उसने मुझे शराब पीने से रोका, फिर सिगरेट फिर इधर-उधर आवारा घूमने
से। उसने मुझे सिखाया कि अच्छे कपड़े कैसे पहनते है, उसने मुझे संगीत
और कला के प्रति रूचि आदि सब सिखाये और स्टॉक मार्केट में कैसे निवेश करना है ये
सब भी उसी ने सिखाया।
संता ने कहा,
"क्या तुम बस इसलिए नाराज हो कि उसने तुम्हें बदलने के लिए ये सब
किया।"
बंता: अरे मैं
नाराज नहीं हूँ, मैं अब काफी सुधर चुका हूँ तो अब वो मुझे अपने लायक नहीं लगती।
santa banta jokes in hindi, santa banta chutkule, Santa Banta Funny Jokes in Hindi
भारतीय लड़कियां खेलों में अच्छी क्यों
नहीं हैं?
क्योंकि,
सिर्फ
10% क्रिकेट, हॉकी, टेनिस, बैडमिंटन, शतरंज आदि खेलती हैं बाकि कि 90% तो जानू से
खेलने में व्यस्त रहती हैं।
जानू कहाँ हो?
जानू क्या कर
रहे हो?
जानू कब आओगे?
जानू आप मुझसे
प्यार करते हो न?
जानू किसके साथ
हो?
जानू मुझे ये
चाहिए।
जानू फिल्म
देखने चलें, जानू ये क्या है?
जानू क्या किया
दिनभर?
जानू आपने मुझे
याद किया न?
जानू कुछ तो
बोलो।
जानू मुझे आपकी
बहुत याद आ रही है।
जानू ये।
जानू वो।
जानू कुछ नहीं।
"जान ले लो जानू
की।"
संता अपने दोस्त बंता के घर डिनर पर
आया था, खाना खाकर वह अपने घर जाने लगा तो उसका दोस्त बंता बोला,
"आज यही रुक जाओ बाहर बहुत तेज बारिश है।"
संता: ठीक है।
बंता सोने की
तैयारी ही कर रहा था कि संता गायब हो गया। लगभग एक घंटे बाद संता वापिस बंता के घर
आया।
बंता (हैरानी
से): ओये तू कहां चला गया था?
संता: यार वो
मैं घर पर जीतो को बताने गया था कि आज बारिश की वजह से मैं तेरे घर ही रहूंगा।
बंता की टूटी
हुई टांग देख कर संता,"तुम्हारी टांग कैसे टूट गई?"
बंता: क्या
बताऊं यार, कल दारू कम पी थी, इसलिए।
संता: दारू कम
पीने से टांग कैसे टूट सकती है?
बंता: सीधी सी
बात है, अगर मैंने छक कर पी होती तो मैं ठेके पर ही लुढ़क गया होता। कम पी थी
इसलिए घर आने के लिए निकला और रास्ते में गढ्डे में गिर गया।
बंता एक दिन अपने आप ही घर की बत्ती
ठीक कर रहा था, तो उसने अपनी बीवी को आवाज़ लगाई, "प्रीतो, सुनती
हो"।
प्रीतो: क्या है?
बंता: अरे जरा
इधर तो आ।
प्रीतो: लो आ गई,
बोलो।
बंता: ये दो
तारें है, इनमें से जरा कोई एक को पकड़ो।
प्रीतो: क्यों?
बंता: अरे पकड़
तो सही।
प्रीतो: लो,
पकड़
ली एक तार।
बंता: कुछ नहीं
हुआ?
प्रीतो: नहीं।
बंता: अच्छा! तो
इसका मतलब करंट दूसरी तार में है।
शहर में प्रमुख चौराहों पर पुलिस
द्वारा सी.सी.टी.वी. लगवाया गया ताकि पुलिस नागरिकों की अच्छी तरह से सुरक्षा कर
सके। लेकिन लोग तो बस इसमें भी अपनी सुविधा ढूँढ़ते हैं। इसी तरह एक दिन संता ने
सुबह-सुबह पुलिस कंट्रोल रूम में फ़ोन किया।
संता: हैलो,
जी
मुझे आपकी सहायता चाहिए थी
कंट्रोल रूम: जी
बताइए क्या सहायता चाहिए? हम आपकी सहायता के लिए ही हैं।
संता: क्या आपके
सी.सी.टी.वी. कैमरे ठीक काम कर रहे है?
कंट्रोल रूम: जी
हाँ, बिलकुल।
संता: क्या
इसमें गली न 5 नज़र आ रही है?
कंट्रोल रूम: जी
हाँ नज़र आ रही है।
संता: क्या उसके
पीछे वाली गली भी दिख रही है?
कंट्रोल रूम: जी
जनाब ! क्या बात हो गई?
संता: कुछ नहीं
ज़रा देख कर बताना छोले-भटूरे वाले की दुकान खुल गई या नहीं?
संता ने बंता से पूछा, "तुम
खाली पेट होने पर कितने केले खा सकते हो?"
बंता ने कुछ पल
सोचकर कहा, "मैं 6 केले खा सकता हूँ।"
संता ने हँसते
हुए जवाब दिया, "गलत जवाब दोस्त, पहला केला खा लेने के बाद तुम्हारा पेट
खाली कहां रहेगा, इसलिए खाली पेट होने पर तुम केवल एक ही केला खा सकते हो।"
बंता झेंपते हुए
घर पहुंचा और जाते ही प्रीतो से सवाल किया, "तुम खाली पेट
होने पर कितने केले खा सकती हो?"
प्रीतो ने भी
कुछ पल सोचकर कहा, "मैं 4 केले खा सकती
हूँ।"
बंता ने निराश
स्वर में कहा, "अगर 6 कहती तो एक मस्त चुटकुला सुनाता तुझे।"
एक बार एक आदमी था। जिसने अपनी सारी
ज़िन्दगी बहुत काम किया और बहुत पैसा कमाया। पैसा होने के बावजूद भी वो बहुत कंजूस
था। उसे अपनी ज़िन्दगी में सबसे ज्यादा प्यार अपने पैसे से था। यहाँ तक कि उसने
अपनी पत्नी से भी यह वायदा लिया था की जब वो मर जायेगा तो उसका सारा पैसा उसके साथ
उसकी कब्र में दफना देना।
उसकी पत्नी ने
भी उससे वायदा कर दिया कि जब वो मरेगा तो वो ऐसा ही करेगी।
कुछ दिनों बाद
आदमी की मौत हो गयी। आदमी को ताबूत में लिटाया गया और जब सब लोग उस ताबूत को
दफ़नाने लगे तो पत्नी ने उनको रुकने को कहा।
सब रुक गए तभी
उस आदमी की पत्नी एक डिब्बा लेकर आई और उसे ताबूत में रख दिया। सब लोग यह देख कर
हैरान थे कि वो ऐसा क्यों कर रही है। पति तो अब मर चुका है तो अब सारा पैसा पत्नी
का ही है फिर भी वो डिब्बा ताबूत में रखना चाहती है।
पत्नी ने सब की
बात सुनी और बोली, "मैं एक अच्छी पत्नी हूँ जो अपने पत्नी
की हर इच्छा पूरी करुँगी। मैंने उनसे वायदा किया था कि मैं उनके सारे पैसे उनके
साथ ही ताबूत में छोड़ दूंगी।"
किसी ने उससे
पूछा, "इसका मतलब तुमने सारे पैसे एक साथ इसमें रख दिए?"
पत्नी ने जवाब
दिया, "हाँ बिल्कुल, मैंने उसके सारे पैसे अपने खाते में
जमा करवा दिए हैं और अपने पति के नाम का चेक लिख दिया है जो कि इस डिब्बे में
है!"
santa banta funny jokes, santa banta funny jokes in hindi
एक बार संता नौकरी के लिए इंटरव्यू के
लिए गया।
इंटरव्यू के लिए
एक लेडी बैठी थी।
लेडी ने संता से
पूछा: आप शराब पीते हो??
संता: हाँ।
लेडी: कितनी?
संता: करीब 6
पैग रोज के।
लेडी: ओह! 6
पैग कितने के होते हैं?
संता: करीब 1000
रुपये के।
लेडी: कब से पी
रहे हो?
संता: करीब 14
साल से।
लेडी: ओह! इसका
मतलब आप रोज 1000 रुपये के हिसाब से महीने के 30000 रुपये शराब में
उड़ाते हो, मतलब साल के 360000 रुपये। इस हिसाब से तुमने पिछले 14
साल में शराब पर करीब 50 लाख रुपये उड़ा दिए। क्या तुम जानते हो 50 लाख रुपये में
तुम एक BMW खरीद सकते थे।
संता: क्या आप
भी पीती हैं?
लेडी: नहीं
मैंने कभी हाथ तक नहीं लगाया।
संता: चल फिर
दिखा तेरी BMW कहाँ है?
एक बार संता और बंता दोनों एक दुकान पर
गए। वहाँ सब लोगों को अपने काम में व्यस्त देख कर बंता ने 3 चॉकलेट चुरा
लिए।
जब दोनों बाहर
आये तो बंता अपनी ढींगे हांकने लगा कि वो बहुत चालाक है। उसने 3
चॉक्लेट चुराए और किसी को पता भी नहीं लगने दिया। तुम ऐसा नहीं कर सकते।
यह सुनकर संता
को भी गुस्सा आ गया और बोला, "चलो मैं तुम्हें इससे भी बढ़िया चीज़
दिखाता हूँ।"
वो दोनों वापिस
अंदर चले गए। अंदर जाकर संता ने दुकानदार से कहा, "क्या तुम जादू
देखना चाहते हो?"
दुकानदार ने कहा,
"हाँ, ठीक है।"
संता: तो फिर
मुझे एक चॉकलेट दो।
दुकानदार ने
संता को चॉकलेट दी और संता ने वो चॉकलेट खा ली और दूसरी चॉकलेट मांगी। दुकानदार ने
दूसरी चॉकलेट भी दे दी तो संता ने उसे भी खा लिया। अब संता ने दुकानदार से तीसरी
चॉकलेट मांगी और वो भी खा ली।
दुकानदार ने
पूछा, "इसमें जादू कहाँ है?"
संता: मेरे
दोस्त की जेब देखो तो तुम्हें तुम्हारी तीनों चॉकलेट वापिस मिल जाएँगी!
एक बार किसी जगह संगीत की महफ़िल चल रही
थी। एक गायक ने जैसे ही गाना गाया, सब बोले, "वन्स मोर (Once
more)।"
गायक ने गाना
फिर सुना दिया।
दूसरी बार भी
गाना खत्म हुआ तो सब लोग फिर से बोल उठे, "वन्स मोर (Once
more)"।
इस बार गायक ने
कहा, "मेरे प्यारे सुनने वालो, मैं आपका मेरे लिए प्यार समझता हूँ। पर
मेरी भी कुछ मर्यादा है। मैं इतनी बार नहीं गा सकता।"
तभी महफ़िल में
से एक आदमी उठ कर बोला, "जब तक तुम ठीक से नहीं गाओगे, तुमको
गाना ही पड़ेगा।"
संता: मैं दुनियां के सारे अस्पतालों
में हो कर आ चूका हूँ।
बंता: नहीं,
तुम
अभी तक एक अस्पताल में हो कर नहीं आए होगे।
संता: हो ही
नहीं सकता, तुम उस अस्पताल का नाम बताओ।
बंता: जनाना
अस्पताल।
संता: अरे यार,
वहाँ
तो मैं पैदा ही हुआ था।
एक बार संता, उसका एक जापानी
और एक ब्रिटिश मित्र समंदर घूमने निकले लेकिन अचानक एक तूफ़ान की वजह से वे एक
सुनसान टापू पर पहुँच जाते हैं। चलते-चलते उन्हें एक चिराग मिलता है। जापानी चिराग
को घिसता है तो उसमें से एक जिन्न बाहर आता है। जिन्न कहता है कि मैं आप तीनों की
एक-एक इच्छा पूरी करूँगा।
जापानी कहता है
कि मैं अपने घर वापस जाना चाहता हूँ। जिन्न हाथ घुमाता है और वो घर पहुँच जाता है।
ब्रिटिश भी अपने
घर जाने की इच्छा रखता है और वो भी घर पहुँच जाता है।
संता सोच में पड़
जाता है और अपनी इच्छा बताते हुए कहता है, "भई, उन
दोनों के जाने से मैं तो अकेला पड़ गया, तुम ऐसा करो उन दोनों को वापस बुला
लो।"
एक बार संता काम के लिए विदेश चला गया
और वहाँ एक रेस्टोरेंट में काम करने लग गया। वहाँ उसे काम करते कुछ दिन हुए थे कि
एक रोज मैनेजर ने उसे अपने ऑफिस में बुलाया और बताया कि पंजाब से उसके भाई का फ़ोन
आया है।
संता खुश हो गया
और फ़ोन पकड़ कर काफी देर टूटी-फूटी अंग्रेजी में अपने भाई से बात करता रहा।
आखिरकार बात
खत्म करने के बाद जब उसने फ़ोन रखा तो मैनेजर ने उससे पूछा, "अपने
भाई से अंग्रेजी में क्यों बात कर रहे थे? अपनी जुबान में बात क्यों नहीं की?"
संता बहुत ही
हैरान होकर बोला, "साहब जी, अब मुझे क्या मालूम था कि आपका टेलीफोन पंजाबी भी बोलता है।"
एक बार संता अपने ससुराल मिलने के लिए
गया और ज़मीन पर बैठ गया।
सास: बेटा ज़मीन
पर क्यों बैठे हो? ऊपर सोफे पर बैठ जाओ।
संता: नहीं मैं
यहीं ठीक हूँ।
सास: इतना अच्छा
सोफा है फिर भी नीचे क्यों बैठे हो?
संता: सोफे पर
तो गरीब लोग बैठते हैं। मैं नीचे ज़मीन पर ही ठीक हूँ।
सास(हैरानी से):
गरीब लोग, वो कैसे?
संता: सोफे की
कीमत पच्चीस हज़ार रुपये और ज़मीन के प्लाट की कीमत पच्चीस लाख रुपये!
banta santa jokes, santa and banta jokes in hindi
एक दरवाजे पर एक घंटी लगी हुई थी,
जिस
पर लिखा था, 'डॉक्टर के लिए घंटी बजाइए।'
आधी रात को संता
शराब में टुन्न उधर से निकला, उसने घंटी देखी, फिर ऊपर लिखी
लाइन पढ़ी और फिर घंटी बजाने लगा।
थोड़ी देर बाद
दरवाजा खुला और आँखें मलता हुआ एक आदमी बाहर निकला।
संता ने पूछा,"आप
डॉक्टर हैं?"
डॉक्टर: हाँ।
संता: यह घंटी
आप खुद नहीं बजा सकते
संता अपने बेटे पप्पू की वजह से बहुत
परेशान था।
इसी का
सलाह-मश्वरा करने वो अपने दोस्त बंता के पास पहुंचा।
संता: यार,
मैं
अपने बेटे पप्पू को लेकर बहुत चिंतित हूँ।
बंता: क्यों
क्या हुआ? उसने फिर कोई बदमाशी कर दी क्या?
संता: नहीं यार,
वो
बात नहीं है।
बंता: तो फिर
क्या बात है?
संता: बस आज-कल
जब भी वो सुबह उठता है तो बहुत थका-थका और सुस्त महसूस करता है। समझ नहीं आ रहा कि
ऐसा क्यों होता है?
बंता भी अपने आप
को होशियार साबित करने की कोशिश में लग गया।
बंता: तुम उसे
सोने से पहले दूध पिलाते हो क्या?
संता: हाँ,
पिलाता
हूँ।
बंता: बस यही
कारण है उसकी इस हालत का।
संता: मैं कुछ
समझा नहीं। दूध के कारण ऐसा कैसे हो सकता है?
बंता: जब तुम
उसे रात को दूध पिलाते हो तो रात को सोते वक़्त जब वो करवटें बदलता है तो दूध
हिल-हिल कर दहीं बन जाता है, फिर दहीं से मक्खन निकल आता है,
मक्खन
फैट में बदल जाता है और उस फैट से चीनी बन जाती है और फिर चीनी की शराब। जिससे
नतीजा यह होता है कि जब वो सुबह सोकर उठता है तो वो शराब के नशे में होता है। जिस
कारण वो थका-थका और सुस्त महसूस करता है।
संता लंगड़ाता हुआ जा रहा था और उसके
कपड़े फटे हुए थे।
बंता ने पूछा:
क्या हुआ भाई? यह हालत कैसे हुई तुम्हारी?
संता: क्या
बताऊं यार, बीवी को मुझे पिटवाने की नई तरकीब सूझी थी।
बंता: कैसी
तरकीब?
संता: बीवी ने
मुझे झाड़ू खरीदने भेजा था, मैं वापिस आ रहा था, तो
बीजेपी कार्यकर्ताओं ने मुझे 'आप' का कार्यकर्ता
समझ लिया!
जीतो ने संता से नाराज़ होकर मौन व्रत
रख लिया।
दो दिन बीत गए
पर जीतो ने संता से कोई बातचीत नहीं की तो संता बहुत परेशान हो गया।
तीसरे दिन संता
ने शाम को एक मोमबत्ती जलाई और कमरे में इधर-उधर कुछ ढूंढ़ने लग गया।
यह देख जीतो से
रहा ना गया तो वो एक दम से संता पे चिल्लाने लगी,'क्या ढूंढ रहे
हो? क्यों परेशान कर रहे हो इतनी देर से, लाइट होने के
बावज़ूद भी मोमबत्ती लेकर घूम रहे हो, पागल हो गए हो क्या?
संता: कुछ नहीं
बस तुम्हारी जीभ खो गयी थी न, वही ढूंढ रहा था पर लगता है तुम्हें
वापिस मिल गयी है!
संता बाज़ार में दरी बेचने वाली दुकान
पर गया और साथ पप्पू को भी ले गया।
संता: मुझे एक
बढ़िया दरी चाहिए।
दुकानदार: जी
ज़रूर।
दुकानदार ने
तरह-तरह की दरियां दिखाई।
अंत में संता को
एक दरी पसंद आ गयी।
संता: मुझे यह
वाली पसंद है, मैं इसे अभी अपने साथ ले जाता हूँ। यदि यह कमरे में ठीक-ठीक आ गयी तो
रख लूंगा नहीं तो वापिस भेज दूंगा।
दुकानदार ने
विश्वास कर लिया और बोला: अगर आपने वापिस करनी है तो कल शाम तक वापिस भेज
दीजियेगा।
इतने में पप्पू
बोला: कोई दिक्कत नहीं अंकल, हमारे यहाँ पार्टी तो आज रात को है।
एक दिन संता थका हारा डॉक्टर के पास
आता है और डॉक्टर से कहता है, "डॉक्टर साहब मेरे पड़ोस में बहुत सारे
कुत्ते है जो रात दिन भौंकते रहते हैं जिस कारण मैं एक घड़ी के लिए भी नहीं सो
पाता।"
डॉक्टर: इसमें
कोई चिंता की बात नहीं है मैं तुम्हें कुछ नींद की गोलियां दे देता हूँ वे इतनी
असरदार है कि तुम्हें पता ही नहीं चलेगा कि तुम्हारे पड़ोस में कोई कुत्ता है भी
या नहीं। ये दवाइयाँ तुम ले जाओ और अपनी परेशानी दूर करो।
कुछ हफ्ते बाद
संता वापस डॉक्टर के पास आया और पहले से ज्यादा परेशान लग रहा था और डॉक्टर से
कहने लगा: डॉक्टर साहब आपकी योजना ठीक नहीं थी अब तो मैं पहले से ज्यादा थक गया
हूँ।
डॉक्टर: मैं
नहीं जानता कि ये कैसे हो गया पर जो दवाईयां दी थी वे नींद आने की सबसे बढ़िया
गोलियां थी चलो फिर भी आज मैं तुम्हें उससे भी ज्यादा असरदार गोलियां देता हूँ।
संता: क्या ये
सचमुच असर करेंगी पर मैं सारी रात कुतों को पकड़ने में लगा रहता हूँ और मुश्किल से
अगर एक-आध को पकड़ भी लूँ तो उसके मुहं में गोली डालना बहुत मुश्किल हो जाता है।
बंता की टूटी हुई टांग देख कर संता,"तुम्हारी
टांग कैसे टूट गई?"
बंता: क्या
बताऊं यार, कल दारू कम पी थी, इसलिए।
संता: दारू कम
पीने से टांग कैसे टूट सकती है?
बंता: सीधी सी
बात है, अगर मैंने छक कर पी होती तो मैं ठेके पर ही लुढ़क गया होता। कम पी थी
इसलिए घर आने के लिए निकला और रास्ते में गढ्डे में गिर गया।
santa banta jokes in hindi, santa banta chutkule, Santa Banta Funny Jokes in Hindi
बंता एक बिल्डिंग की चालीसवीं मंजिल पर
खड़ा हुआ था कि तभी उसके मोबाइल की घंटी बजी।
उधर से किसी ने
कहा,"संता, अभी-अभी तेरी बीवी प्रीतो एक्सीडेंट में मर गई।"
मारे दु:ख के
उसने फौरन चालीसवीं मंजिल से ही छलांग लगा दी।
जब वह तीसवीं
मंजिल के पास पहुंचा, तब उसने सोचा कि, "ये प्रीतो कौन है? इसे
तो मैं जानता ही नहीं।"
बीसवीं मंजिल पर,"मेरी
तो अभी शादी ही नहीं हुई।"
दसवीं मंजिल पर,"यार,
मेरा
नाम तो बंता है, संता नहीं!"
संता और बंता एक बैंक में नौकरी करते
थे एक दिन उस बैंक में बैंक लूटने वाले घुस गए, उन्होंने पूरा
बैंक लुट लिया और फिर सभी कर्मचारियों को दीवार के साथ खड़े होने को कहा, फिर
उनसे उनके पर्स घड़ियाँ और कीमती चीजें छिनने लगे।
संता बंता भी
उसी लाइन में खड़े थे तभी संता ने बंता के हाथों में कुछ पकड़ाया, बंता
ने फुसफुसाते पूछ लिया कि,"ये क्या है?"
तो संता ने जवाब
दिया कि,"वो 1000 रूपए है जो मैंने तुमसे उधार लिए थे।"
एक बार संता चेन्नई गया और वहां अपने
तमिल दोस्त के घर जाकर ठहरा।
अगले दिन वह
बाजार में खरीददारी के लिए अकेले ही चल पड़ा उसके मित्र ने कहा कि,"जब
तुम खरीददारी करोगे तो जो भी सामान खरीदोगे उसकी कीमत जितनी दुकानदार कहेगा तुम
उसे कहना कि इसका आधा दूंगा।"
संता बाजार में
पहुँच गया उसने एक स्टीरियो कि कीमत पूछी तो दुकानवाले ने कहा, "2000
रूपए।"
संता ने कहा,"मैं
1000 रूपए दूंगा।"
दुकान वाले ने कहा,
"साहब 1800 रूपए में दे सकता हूँ"।
इस पर संता ने
कहा, "900 रूपए।"
दुकानदार ने कहा,
"साहब बस अब लास्ट रेट 1500 रूपए लगेगा।"
संता ने कहा,"750
रूपए।"
इस पर दुकानदार
ने चिढ़ कर कहा, "मैं आपको ये स्टीरियो मुफ्त में ही दे देता हूँ।"
संता ने कहा,
"मैं इसे तभी मुफ्त में लूँगा अगर तुम इसके साथ और एक स्टीरियो
दोगे।"
संता अपनी पत्नी जीतो और नवजात बच्चे
को अस्पताल से घर लेकर आया।
जीतो ने संता से
कहा कि,"बच्चे ने गिला कर दिया है इसका डाईपर बदल दो।"
संता: मैं अभी
काम में व्यस्त हूँ मैं वादा करता हूँ कि अगली बार पक्का करूँगा।"
थोड़ी देर बाद जब
बच्चे ने फिर गिला किया तो जीतो ने फिर से संता से कहा।
संता ने
मासूमियत से जीतो की तरफ देखकर कहा,"मैंने यह नही कहा था कि अगला डाईपर
मैंने तो यह कहा था कि जब अगला बच्चा होगा तब मैं पक्का करूँगा।"
जब संता घर पहुँच तो उसकी बीवी जीतो रो
रही थी।
संता: डार्लिंग
क्यों रो रही हो।
जीतो: आपकी माँ
में मेरा अपमान किया है।
संता: अरे ऐसा
कैसे हो सकता है माँ तो कब से गाँव वाले मकान में रह रही है वो तुम्हारा अपमान
कैसे कर सकती है?
जीतो: आज सुबह
ही एक चिट्टी तुम्हारे नाम आयी तो मैं उसे पढ़ने के लिए काफी उत्सुक हो गयी और
चिट्टी के अंत में लिखा था:
डियर जीतो,
जब
तुम पढ़कर इस चिट्टी को ख़त्म कर दो तो इसे मेरे बेटे को देना मत भूलना।
संता और बंता कई दिनों बाद मिले संता
कुछ उदास सा लग रहा था और आँखों में आंसू थे।
बंता ने पूछा,
"अरे तुम तो ऐसे लग रहे हो जैसे तुम्हारा सुब कुछ लुट गया हो क्या बात
है?"
संता ने कहा,
"अरे क्या बताऊँ तीन हफ्ते पहले मेरे अंकल गुजर गए और मेरे लिए 50
लाख रूपए छोड़ गए।"
बंता: तो इसमें
बुरी बात क्या है?
संता ने कहा: और
सुनो दो हफ्ते पहले मेरा एक चचेरा भाई मर गया जिसे मैं जानता भी नहीं था वो मेरे
लिए 20 लाख रूपए छोड़ गया।
बंता ने कहा: ये
तो अच्छा हुआ।
बंता ने कहा:
पिछले हफ्ते मेरे दादाजी नहीं रहे और वो मेरे लिए पूरा 1 करोड़ छोड़ गए।
बंता ने कहा: ये
तो और भी अच्छी बात है पर तुम इतना उदास क्यों हो?
संता ने कहा: इस
हफ्ते कोई भी नहीं मरा।
एक आदमी पेपर पढ़ रहा था जब उसकी बीवी
ने उसके सिर पर जोर से फ्राईंग पैन दे मारा!
"यह किस लिए
मारा", उस आदमी ने पूछा?
बीवी ने जवाब
दिया,"आज तुम्हारी पैंट की जेब से एक कागज का टूकड़ा मिला उस पर 'जेन्नी'
लिखा
हुआ था इसलिए।"
"अरे पिछले हफ्ते
मैं रेस कोर्स गया था और जिस घोड़ी पर मैंने पैसे लगाए थे उसका नाम 'जेन्नी'
था",
आदमी
ने सफाई दी।
उसकी बीवी ने
उससे माफी मांगी और वह अपना काम करने रसोई के अंदर चली गई।
तीन दिन बाद वह
आदमी घर में टी.वी. देख रहा था जब उसकी बीवी ने और एक बड़े फ्राईंग पैन से उसके
सिर पर इतने जोर से की वह बेहोश ही हो गया।
जब उस आदमी को
होश आया उसने पूछा,"अब यह किस लिए मारा?"
"आज दिन में
तुम्हारी घोड़ी का फोन आया था तुम्हारे बारे में पूछ रही था इसलिए", उसकी
बीवी ने जवाब दिया।
santa banta funny jokes, santa banta funny jokes in hindi
एक बैंक बिल्कुल जेल के सामने था एक
दिन बैंक के सेफ का लॉक नही खुल रहा था बैंक वालों ने हर तरह कोशिश की मैकनिक
बुलाये पर फिर भी वे सेफ का लॉक नही खोल पाए।
तब बैंक मैनेजर
ने जेल में जाकर कैदियों से मदद मांगी एक कैदी सेफ का लॉक खोलने के लिए तैयार हो
गया।
उसे पुलिस
सुरक्षा में बाहर लाया गया और उसने थोड़ी ही देर में बिना किसी तोड़फोड़ के सेफ खोल
दिया।
बैंक मैनेजर
उसके उस कारनामे से बहुत खुश हुआ।
मैनेजर ने सेफ
खोलने वाले कैदी से कहा, "मैं आपसे बहुत खुश हूँ, आपने
बिना किसी क्षति के सेफ खोल दिया आप बताईये की इस काम के लिए हम आपको कितने रूपए
दें।"
सेफ खोलने वाले
कैदी ने कहा, "पिछली बार तो जब मैंने ऐसा ही एक सेफ खोला था तो मुझे 10
लाख रूपए मिले थे तभी तो मैं यहाँ हूँ।"
एक बार एक शतरंज का ग्रैंडमास्टर संता
और बंता से बोला, चलो यार शतरंज खेलते हैं।
संता: नहीं,
आप
तो हमें आसानी से हरा दोगे।
ग्रैंडमास्टर:
अछा चलो, तुम दोनों और मैं अकेला।
बंता: फिर भी हम
हार जाएंगे।
ग्रैंडमास्टर:
ठीक है, चलो मैं बाएं हाथ से खेलूंगा।
संता-बंता: हां
फिर ठीक है।
ग्रैंडमास्टर
संता-बंता को हरा कर चला जाता है।
संता: बड़ी
शर्मनाक बात है यार, उसने हमें उल्टे हाथ से भी हरा दिया।
बंता: अबे,
वो
हमें बेवकूफ बना गया।
संता: कैसे?
बंता: वो लेफ्टी
ही होगा।
मुर्गियों के फार्म में एक बार निरीक्षण
के लिए इंस्पेक्टर आया।
इंस्पेक्टर: तुम
मुर्गियों को क्या खिलाते हो?
पहला मालिक:
बाजरा।
इंस्पेक्टर:
खराब खाना, इसे गिरफ्तार कर लो।
दूसरा: चावल।
इंस्पेक्टर: गलत
खाना, इसे भी गिरफ्तार कर लो।
अब संता की बारी
आई।
संता डरते-डरते
बोला, "हम तो जी मुर्गियों को 5-5 रुपए दे देते हैं कि जो तुम्हारी
मर्जी है जाकर खा लो।"
संता का एक पड़ोसी चाइना का था,
काफी
टाइम से एक साथ रहने से आना-जाना हो गया उनका, पर बीमारी की
वजह से शादी के एक साल बाद ही बेचारे चाइनीज की बीवी मर गयी।
संता अफसोस करने
उसके पास गया, और उसके कंधे पर हाथ रखकर समझाते हुए बोला।
संता: कोई नही
यार शुक्र कर एक साल चल गयी चाइनीज थी और कितना चलती।
संता (बंता से): और सुना यार, बीवी
से झगड़ा खत्म हुआ या नही?
बंता: अबे
घुटनों पर चल कर आयी थी मेरे पास, घुटनों पर।
संता: क्या बात
कर रहा है, सच में..
बंता: और नहीं
तो क्या।
संता: फिर क्या
बोली?
बंता: बोली बेड
के नीचे से बाहर आ जाओ, पक्का अब नही मारुंगी।
एक लोहार काफी बूढ़ा हो गया था उसने
सोचा कि उसे अपने साथ किसी आदमी को काम पर रख लेना चाहिए।
तब उसने संता को
बुलाया और अपने साथ काम पर रख लिया संता उससे हर काम से पहले उसके बारे में पूछ
लेता।
बूढ़ा काफी
चिढ़चिढ़ा और सख्त स्वभाव का था उसने संता को कहा कि वह ज्यादा सवाल मत पूछा करे
जो उसे कहा जाये उसे चुपचाप किया करे।
एक दिन लोहार ने
जलती हुई भट्टी से लोहा निकाला और और सन्दान पर रख दिया उसने हथौड़ा उठाया और संता
को पकड़ाया और कहा जब मैं अपना सिर हिलाऊँ तो इसे पूरे जोर से मार देना।
और बस तब से शहर
के लोग किसी नए लोहार की तलाश में है।
बंता को आत्मघाती हमलावर दस्ते में
नियुक्त किया गया उसे एक मिशन दिया गया कि शत्रुओं के खेमें में जाकर अपने आप को
मार दे।
उसके उच्च
अधिकारी ने उसे बहुत से हथियार दे दिए और कुछ बम उसके शरीर से बांध दिए और एक
मोबाइल दिया जिससे उनकी बातचीत होती रहे। वह जैसे ही शत्रुओं के खेमें में पहुंचा
उसने अपने बॉस को फ़ोन किया।
सर यहं पर दो
शत्रु सैनिक है क्या मैं अब खुद को मार दूँ।
उच्च अधिकारी:
नही केवल दो सैनिकों के लिए नही रुको जब तक काफी सैनिक न इकट्ठे हो जाये।
बंता: अब जहाँ
में खड़ा हूँ वहां लगभग 25-30 सैनिक खड़े है क्या अब मार दूँ?
उच्च
अधिकारी: नही थोड़े और बढ़ने दो।
बंता: अब मेरे
चारों ओर कोई 100 सैनिक है क्या में अब खुद को मार दूँ।
उच्च अधिकारी:
हाँ बिल्कुल... आगे बढ़ो... बहादुरी से लड़ो.. देश के लिए जान दे दो... बंता ने चाकू
निकाला और अपनी छाती पर मार दिया।
संता ट्रैफिक पुलिस के इंटरव्यू के लिए
गया।
इंटरव्यूअर: एक
आदमी गधे की सवारी करता हुआ रोड से जा रहा है और उसने हेलमेट नहीं पहना है तो क्या
आप उसे दण्डित करेंगे?
संता: नहीं।
इंटरव्यूअर:
क्यों?
संता: क्योंकि
हेलमेट 2 व्हीलर के लिए जरूरी है, 4 व्हीलर के लिए नही।
एक सुपर स्टोर के सेल्समैन की एक बड़े
ग्राहक से कुछ कहा सुनी हो गयी।
जब स्टोर के
मालिक को पता चला तो उसने सेल्समैन को खूब डाटा और कहा की तुम्हें पता नहीं है कि
संता जी हमारे कितने पुराने व् बड़े ग्राहक है।
तुमने उनके साथ
बदतमीजी की, चलो माफी मांगो।
सेल्समैन ने फोन
मिलाया, हेल्लो, संता जी बोल रहे हैं?
संता: हा मैं
संता बोल रहा हूँ।
सेलसमैन: मैं
सुपर स्टोर का सेल्समैन बोल रहा हूँ।
संता: बोलो,
क्या
बात है?
सेल्समैन: कल
मैंने आपसे कहा था कि भाड़ में जाओ।
संता: हाँ,
तो?
सेल्समैन: अब
वहां मत जाना।
एक मोहल्ले में सुबह सुबह एक शराबियों
की टोली निकली जिसने की बहुत ज्यादा शोर मचा रखा था।
मोहल्ले के
चौराहे पर वे सब बैठ गए और जोर जोर से चिल्लाते हुए बाते करने लगे।
पास वाले घर से
एक महिला ने शराबियों को आवाज दी कि शोर मचाना बंद करो और यहाँ से चले जाओ।
तभी उन में से
एक शराबी बोला, "अरे क्या आप बता सकती हैं कि इधर बंता कहाँ पर रहता है?"
महिला ने जवाब
दिया,"जी हाँ वो मेरे पति हैं।"
शराबी ने कहा,
" तो क्या आप आकर उसे यहाँ से ले जा सकती हैं ताकि हम भी अपने अपने घर
चले जाएँ।"
लम्बी हवाई यात्रा करते हुए आइन्स्टीन
और बंता एक दूसरे के सामने बैठे हुए थे।
आइन्स्टीन ने
कहा, "चलो एक खेल खेलतें हैं, मैं एक प्रश्न पूछता हूँ अगर तुम्हें
उसका जवाब न आये तो तुम मुझे 5 डॉलर देना अगर मुझे जवाब नहीं आएगा तो
मैं तुम्हें 500 डॉलर दूंगा।"
आइन्स्टीन ने
पहले प्रश्न पूछा, "धरती से चंद्रमा की दूरी कितनी है?"
बंता ने कुछ
नहीं कहा और अपनी जेब से 5 डॉलर निकाले।
अब बंता की बारी
थी उसने आइन्स्टीन से पूछा, "ऐसा क्या है जो तीन पैरों पर पहाड़ी पर
चढ़ता है और चार पैरों पर वापिस उतरता है?"
आइन्स्टीन ने
नेट पर खोजना शुरू कर दिया उसने अपने सभी दोस्तों को पूछा, और एक घंटे के
बाद उसने बंता को 500 डॉलर दे दिए, आइन्स्टीन ने पागल होते हुए पूछा,
"अब बताओ वो क्या है जो तीन पैरों पर पहाड़ी पर चढ़ता है और चार पैरों
पर उतरता है?"
बंता ने जेब से 5
डॉलर निकाले और आइन्स्टीन को दे दिए।
एक जगह पर गाड़ी कि नीलामी हो रही थी।
10 लाख।
15 लाख।
20 लाख।
25 लाख।
तभी वहाँ से
संता गुजरा उसने बंता से कहा, "अरे यार ये गाड़ी देख खटारा जैसी लग रही
है ये सब ज्यादा कीमत लगा रहें हैं कि नहीं, ऐसी भी क्या
खूबी है इस गाड़ी में?"
बंता बोला,"मैंने
सुना है जो इस गाड़ी को खरीदता है उसकी पत्नी का एक्सीडेंट हो जाता है।"
संता बोला,"मेरा
50 लाख।"
संता और जीतो की शादी हो गयी, संता
ने सोचा ये एक नए ज़माने की शादी है इसलिए दोनों की जिम्मेवारियां बराबर होनी
चाहिए।
इसलिए हनीमून से
लौट कर पहली ही सुबह संता जीतो के लिए बिस्तर पर ही ब्रेकफास्ट लाया।
जीतो उसकी पाक
कला से ज्यादा प्रभावित नहीं हुई, उसने बड़े अनादर से ट्रे की तरफ देखा
और सूंघकर कहा,"उबला हुआ अंडा, मुझे तो तला हुआ अंडा चाहिए था।"
अगली सुबह संता
पूरे जोश में अपनी पत्नी की पसंद का तला हुआ अंडा ले आया, जीतो ने वो भी
नहीं खाया,"तुम्हें पता नहीं मुझे अलग अलग किस्म के अंडे पसंद है? आज
मुझे उबला हुआ अंडा चाहिए था।"
अपनी पत्नी को
खुश करने के लिए अगले दिन सुबह बंता ने उसकी पसंद के दो अंडे बनाये, एक
उबला हुआ एक तला हुआ और कहा लो मेरी जान खाओ।
जीतो एकदम
गुस्से हो गयी, "तुम मूर्ख हो! तुमने गलत अंडा तल दिया और गलत उबाल दिया।"
एक बार संता अपनी बीवी के साथ जा रहा
था।
रास्ते में उसे
एक दोस्त मिला, जिसे पुलिस ने पकड़ा हुआ था।
संता ने उससे
पूछा, "क्या हुआ?"
दोस्त: मैंने
अपनी बीवी को मार डाला।
संता कुछ सोचते
हुए बोला, "सज़ा क्या मिली है?"
दोस्त: 6
हफ्ते।
संता: बस 6
हफ्ते।
संता ने आव देखा
ना ताव फटाफट पुलिस की पिस्टल ली और अपनी बीवी को मार डाला।
दोस्त रोते हुए
बोला, "अबे साले तूने ये क्या किया?", पूरी बात तो
सुनता 6 हफ्ते बाद मुझे फांसी दी जायेगी।
संता एक बार में जाता है और बार वाले
से कहता है,"मुझे एक जोरदार पैग पिलाओ।"
बार वाला पैग
लेकर आता है, संता पैग उठाता है और इसे इसे एक सांस में पी जाता है।
संता एक और पैग
लाने के लिए कहता है वह भी जल्दी पी के रख देता है।
पांच, छह
पैग पीने के बाद बार वाला सोचता है, कि अब वो उसे और शराब नहीं पिलाएगा,
बार
वाला संता से कहता है, "अरे आज क्या बात है? क्या
बीवी से झगड़ा हुआ है या कुछ और?"
संता आह भरते
हुए कहता है, "हाँ झगड़ा हुआ है और झगड़े के बाद मेरी बीवी ने कहा एक महीने तक उससे
बात नहीं करनी।"
बार वाले ने कहा,
"तो इसमें गलत क्या है?"
संता ने कहा,
अरे
आज बात न करने का आखिरी दिन है।
संता और बंता कई दिनों बाद मिले संता
कुछ उदास सा लग रहा था और आँखों में आंसू थे, बंता ने पूछा,
"अरे तुम तो ऐसे लग रहे हो जैसे तुम्हारा सब कुछ लुट गया हो क्या बात
है?"
संता ने कहा,
"अरे क्या बताऊँ तीन हफ्ते पहले मेरे अंकल गुजर गए और मेरे लिए 50
लाख रूपए छोड़ गए।"
बंता: तो इसमें
बुरी बात क्या है?
संता ने कहा,
"और सुनो दो हफ्ते पहले मेरा एक चचेरा भाई मर गया जिसे मैं जानता भी
नहीं था वो मेरे लिए 20 लाख रूपए छोड़ गया।"
बंता ने कहा,
"ये तो अच्छा हुआ।"
बंता ने कहा,
"पिछले हफ्ते मेरे दादाजी नहीं रहे और वो मेरे लिए पूरा 1
करोड़ छोड़ गए।"
बंता ने कहा,
"ये तो और भी अच्छी बात है पर तुम इतना उदास क्यों हो?
संता ने कहा,
"इस हफ्ते कोई भी नहीं मरा।"
संता का अपनी बीवी से झगड़ा हो गया।
वह काफी गुस्से
में अपने घर से निकला गली से होकर जल्दी जल्दी दफ्तर की तरफ जा रहा था तभी उसे एक
आवाज सुनाई दी ठहरो! ठहर जाओ! अगर तुमने एक कदम भी आगे बढ़ाया तो एक ईंट तुम्हारे
सिर पर आकर गिरेगी और तुम यहीं मर जाओगे।
संता घबराहट में
इधर उधर देखने लगा तभी एक ईंट आकर उसके पैर के पास गिरी संता ने चारों और नजर
दौड़ाई पर उसे वो आवाज देने वाला कहीं नजर नही आया।
वह वैसे ही
गुस्से में था तो उसने ज्यादा ध्यान भी नही दिया और आगे बढ़ गया।
गली छोड़कर वह
मुख्य सड़क पर आ गया जैसे ही वह सड़क पार करने लगा फिर से वही आवाज उसके कानों में
पड़ी ठहरो! ठहर जाओ! एक कदम भी आगे बढ़ाया तो एक गाड़ी तुम्हें कुचल देगी।
संता फिर रुक
गया तभी एक गाड़ी संता को लगभग छूती हुई निकल गयी।
संता बहुत हैरान
हो गया कि ये आवाज देने वाला है कौन जो नजर भी नही आ रहा है और मुझे खतरों से भी
बचा रहा है।
संता ने जोर से
आवाज लगाई, "अरे भाई कौन हो तुम?"
दूसरी तरफ से
आवाज आई, "मैं आपका सेवक और रक्षक देवदूत हूँ मेरा काम आपको मुसीबतों से बचाना
है।"
संता ने चिढ़ते
हुए कहा, "अरे कमबख्त उस वक़्त तुम कहाँ मर गए थे जब मेरी शादी हो रही
थी।"
एक दिन संता रोजमर्रा के समय से पहले
ही दफ्तर से घर पहुँच गया, तो जीतो, जो की अपने
प्रेमी के साथ घर के अन्दर थी, ने जल्दी जल्दी अपने प्रेमी को अलमारी
में छिपा दिया।
थोड़ी देर बाद
उसने संता से कहा,"चलो डिनर कर लेते हैं।"
जब वे खाना खा
रहे थे तो संता को अलमारी में कोई आवाज सुनाई दी, संता ने पूछा,"ये
क्या है डार्लिंग?"
जीतो ने कहा,
"कुछ नही जैकेट होगी।"
कुछ समय बाद फिर
उसे वही आवाज सुनाई दी, संता ने फिर चिढ़कर कहा, "अरे ये फिर से
आवाज हुई?"
जीतो ने कहा,
"कुछ नही जैकेट है।"
थोड़ी देर बाद
संता को फिर वही आवाज सुनाई दी, संता गुस्से में, "मैं
ही देखता हूँ ये क्या है और अगर ये जैकेट नही हुई न तो तुम्हें बहुत पछताना
पड़ेगा!"
संता ने जैसे ही
अलमारी का दरवाजा खोला उसने देखा एक आदमी उसकी ओर पिस्तौल ताने खड़ा है, संता
ने चुपचाप दरवाजा बंद किया और कहने लगा, "डार्लिंग सच में
जैकेट ही है।"
एक बार एक प्रधानमंत्री अपने मंत्रियों
के साथ बैठकर जनता द्वारा भेजे गए पत्र पढ़ रहा था।
तभी वह एक पत्र
देख कर चिल्लाया," इस पत्र को देखो! ये पत्र देश के सबसे बेवकूफ आदमी के नाम लिखा गया
है।"
उसके मंत्री उसे
ये कहकर चुप करवा रहे थे कि,"किसकी इतनी हिम्मत हुई जो इस तरह पत्र
लिखे हम पता लगाते हैं आप शांत हो जाइये।"
प्रधानमंत्री
थोड़ा उदास होते हुए धीरे से बोले," मुझे इसका दुःख नहीं कि मुझे किसी ने
ऐसा पत्र लिखा मुझे इस बात का आश्चर्य है कि पोस्टमैन इसे सही पते पर कैसे ले आया?"
santa banta funny jokes, santa banta funny jokes in hindi
बंता: प्रीतो और मैं तलाक ले रहे है।
संता हैरान होते
हुए, "क्यों क्या हुआ तुम दोनों तो बहुत अच्छे से रहते हो।"
बंता: जब से हम
लोगों ने शादी की है तब से प्रीतो मुझे बदलने की कोशिश में लगी हुई है, सबसे
पहले उसने मुझे शराब पीने से रोका, फिर सिगरेट फिर इधर-उधर आवारा घूमने
से। उसने मुझे सिखाया कि अच्छे कपड़े कैसे पहनते है, उसने मुझे संगीत
और कला के प्रति रूचि आदि सब सिखाये और स्टॉक मार्केट में कैसे निवेश करना है ये
सब भी उसी ने सिखाया।
संता ने कहा,
"क्या तुम बस इसलिए नाराज हो कि उसने तुम्हें बदलने के लिए ये सब
किया।"
बंता: अरे मैं
नाराज नहीं हूँ मैं अब काफी सुधर चुका हूँ तो अब वो मुझे अपने लायक नहीं लगती।
एक दिन संता थका हारा डॉक्टर के पास
आता है और डॉक्टर से कहता है डॉक्टर साहब मेरे पड़ोस में बहुत सारे कुत्ते है जो
रात दिन भौंकते रहते है जिस कारण में एक घड़ी के लिए भी नहीं सो पाता।
डॉक्टर ने कहा
इसमें कोई चिंता की बात नहीं है मैं तुम्हें कुछ नींद की गोलियां दे देता हूँ वे
इतनी असरदार है कि तुम्हें पता ही नहीं चलेगा कि तुम्हारे पड़ोस में कोई कुत्ता है
भी या नहीं। ये दवाइयाँ तुम ले जाओ और अपनी परेशानी दूर करो।
कुछ हफ्ते बाद
संता वापस डॉक्टर के पास आया और पहले से ज्यादा परेशान लग रहा था और डॉक्टर से
कहने लगा डॉक्टर साहब आपकी योजना ठीक नहीं थी अब तो मैं पहले से ज्यादा थक गया
हूँ।
डॉक्टर मैं नहीं
जानता कि ये कैसे हो गया पर जो दवाईयां दी थी वे नींद आने की सबसे बढ़िया गोलियां
थी चलो फिर भी आज मैं तुम्हें उससे भी ज्यादा असरदार गोलियां देता हूँ।
संता: क्या ये
सचमुच असर करेंगी पर मैं सारी रात कुतों को पकड़ने में लगा रहता हूँ और मुश्किल से
अगर एक-आध को पकड़ भी लूँ तो उसके मुहं में गोली डालना बहुत मुश्किल हो जाता है।
बंता: मेरे वैवाहिक जीवन से सारा
रोमांच चला गया है।
संता: तुम घर से
बाहर कोई नया अफेयर क्यों नहीं चला लेते?
बंता: पर अगर
मेरी बीवी को पता चल गया?
संता: अरे हम नए
ज़माने में रहे हैं जाओ और उसे सब कुछ साफ़ साफ़ बता दो।
बंता: अपने घर
गया और बीवी से कहने लगा प्रीतो, मुझे लगता है के एक अफेयर हमें पास
लाने में मदद करेगा।
प्रीतो: भूल जाओ
इस बात को, मैंने पहले ही ये कोशिश कर ली है, पर कोई फर्क
नहीं पड़ा।
तीन अपराधी जेल से भाग गए एक मद्रासी
एक गुजराती और संता।
जेल से भागने के
बाद वे काफी दूर निकल आये थे जब उन्हें लगा कि काफी दूर आ गए है तो तीनों एक जगह आराम
करने लगे तभी उन्हें दूर कुछ लोग आते हुए नजर आये उन्होंने आपस में कहा,
"हो नो हो ये पुलिस वाले है जो हमारा पीछा कर रहे है।"
वे तीनों
अफरातफरी में ऊपर पहाड़ी की तरफ चढ़ने लगे अभी थोड़ा दूर ही गए थे कि उन्हें वहां
एक झोपड़ा नजर आया और वे तीनों उस में घुस गए।
पुलिस उनका पीछा
करते करते वहां भी पहुँच गयी तो तीनों ने अपने आप को बड़ी बड़ी बोरियों छुपा लिया,
पुलिस
वाले ने सिपाई से कहा देखो तो जरा इन बोरियों में क्या है?
सिपाई ने पहली
बोरी को टटोला और एक जोर की लात मार दी, उस बोरी में मद्रासी था उसने ... बाऊं.....बाऊं
की आवाज की।
सिपाई ने कहा,
"साहब इसमें कुत्ता है।"
दूसरी बोरी पर
भी लात मारी तो उसमें गुजराती था, उसने मिं...आऊं मिं...आऊं की आवाज की।
सिपाई ने कहा,"इसमें
तो बिल्ली है साहब।"
फिर उसने तीसरी
बोरी पर लात मारी जिसमें संता था उसने एक.. दो..तीन..चार लातें मारी पर उसमें से
कोई आवाज नहीं आयी उसने फिर उस पर लातें मारनी शुरू कर दी और अंत में जब लातें सहन
नहीं हुई तो बोरी के अन्दर से संता ने कहा, "आलू हूँ कम्बखत
आलू।"
एक बार बंता अपने दोस्त संता से मिलने
उसके घर गया, वह दरवाजे से जैसे ही अन्दर घुसा वह यह देखकर हैरान हो गया कि संता
अपने कुत्ते के साथ शतरंज खेल रहा है।
बंता उन दोनों
को बड़ी हैरानी के साथ एकटक देखता रहा।
फिर बंता यह
कहता हुआ आगे बड़ा कि,"मुझे अपनी आँखों पर यकीन नही हो रहा है
कि तुम्हारा कुत्ता इतना होशियार है कि यह शतरंज भी खेलता है, मैंने
आज तक किसी कुत्ते को शतरंज खेलते हुए नही देखा।"
संता: होशियार?
क्या
ख़ाक होशियार है ये, अब तक मैंने इसे पांच में से तीन गेम्स में हरा दिया है।
एक बार संता एक तालाब के किनारे सैर कर
रहा था तो उसने देखा कि बंता ने एक डूबते आदमी को तालाब में से निकाला और फिर
धक्का मार कर तालाब में फेंक दिया।
संता: क्यों यार,
पहले
तो तुमने तालाब में डूबते हुए आदमी को बचाया, फिर तुमने ही
उसे तालाब में फेंक क्यों दिया?
बंता: अरे यार,
क्या
तुम भी, तुमने क्या वह कहावत नहीं सुनी कि नेकी कर और दरिया में डाल।
banta santa jokes, santa and banta jokes in hindi
संता ने एक लॉटरी टिकट ख़रीदा और उसकी
लॉटरी भी निकल गयी।
वह लॉटरी का
दावा करने के लिए लॉटरी टिकट लेकर अपने नम्बर की पुष्टि करने जाता है।
संता वहां बैठे
आदमी से कहता है,"मैंने लॉटरी के 10 लाख रूपए जीते है और वे मुझे अभी
चाहिए।"
वहां बैठा आदमी
संता से कहता है,"सर हम इस तरह लॉटरी का पूरा पैसा एक ही बार में आपको नही दे सकते,
हम
आपको अभी एक लाख देंगे और बाकि के नौ लाख अगले नौ साल में देंगे।"
संता ने कहा,"अरे
ऐसा नही होता मैंने लॉटरी जीती है और मुझे सारा पैसा अभी के अभी चाहिए।"
वह आदमी फिर से
कहने लगा,"देखिये सर हम अभी आपको केवल एक लाख ही दे सकते हैं बाकि की राशि अगले
नौ सालों में ही देंगे।"
संता ने बहुत ही
गुस्से में उस आदमी से कहा,"देखो मुझे मेरा पैसा चाहिए अगर तुम
मुझे 10 लाख अभी नही दे सकते हो तो मेरा वह 100 रूपया वापस कर
दो जिससे मैंने लॉटरी का टिकट ख़रीदा था।
संता एक बार ऑस्ट्रेलिया गया था वहां
सिडनी में एक बार में बैठा था तभी एक ऑस्ट्रेलियन आया और संता के साथ वाले स्टूल
पर बैठ गया।
उसने संता की ओर
मुखातिब होते हुए कहा,"चलो एक छोटा सा खेल खेलते है मैं तुमसे
एक पहेली पूछता हूँ अगर तुम इसका जवाब दे पाए तो ड्रिंक मेरी ओर से और अगर जवाब
नही दे पाए तो ड्रिंक तुम्हारी तरफ से।"
संता ने बड़ी
ख़ुशी से कहा ठीक है।
ऑस्ट्रेलियन ने
कहा,"मेरे माँ बाप के एक बच्चा था, वह न तो मेरा
भाई था और न मेरी बहन थी तो ये फिर कौन था?"
संता अपने सिर
को खुजलाने लगा और बहुत सोचने के बाद उसने उससे कहा,"मैं नही बता
सकता तुम ही बताओ की वह कौन था?"
तब ऑस्ट्रेलियन
ने कहा,"वह मैं था", और वह मजाकिया अंदाज में हंसने लगा,
फिर
संता ने ड्रिंक के पैसे चुकाए और वहां से चला गया।
अगले दिन संता
वापस भारत आ गया रात में वह बार में बैठा था, तभी वहां बंता आ
गया।
संता: अरे बंता
आओ यहाँ बैठो चलो एक खेल खेलते हैं, मैं तुमसे एक पहेली पूछता हूँ अगर तुम
इसका जवाब दे पाए तो ड्रिंक मेरी ओर से और अगर नही दे पाए तो ड्रिंक तुम्हारी तरफ
से।
बंता ने कहा,"ठीक
है।"
संता ने कहा,"मेरे
माँ बाप के एक बच्चा था वह न तो मेरा भाई था और न मेरी बहन थी तो ये फिर कौन था?"
बंता ने थोड़ी
देर सोचा और फिर कहा, "यार मुझे नही पता तुम ही बताओ वह कौन
था?"
संता ने कहा,"वह
एक ऑस्ट्रेलियन था, जो सिडनी में रहता है।"
एक बार संता अपनी पत्नी के लिए के लिए
प्यानो लेकर आया, तो पप्पू ने उस से पूछा, " पापा ये आप
क्यों लाये हैं।"
संता: बेटा
तुम्हारी माँ प्यानो बजाना सीखना चाहती थी इसीलिए ये उसका जन्मदिन का तोहफा है।
कुछ दिनों बाद
पप्पू ने संता से पूछा, पापा क्या माँ ने अब प्यानो बजाना सीख लिया है?
संता: नही,
हमने
उसे वापस कर दिया और मैं उसकी जगह शहनाई लाया हूँ।
पप्पू: वो
किसलिए पापा?
संता: शहनाई
बजाते हुए तुम्हारी माँ कम से कम अपनी बेसुरी आवाज़ में गाना तो नही गा पाएगी।
संता: यार जरा तुम्हारे सुखी वैवाहिक
जीवन का राज तो बताओ।
जब देखो तब
तुम्हारे घर से तुम्हारी और तुम्हारे बीवी की हंसने की आवाजें आती रहती है।
बंता: अरे कैसी
हंसी की आवाजें, जब देखो तब उसे गुस्सा आता है और जब उसे गुस्सा आता है तो वह सारे
बर्तन फेंककर मुझे मारती है।
अगर निशाना सही
लगा तो वो हंसती है और अगर निशाना गलत लगा तो मैं हँसता हूँ।
संता पेप्सी लेकर सामने रख के उदास
बैठा था।
बंता वहां आया
और आते ही संता की पेप्सी पी गया और पूछा, "यार तू उदास
क्यों है?"
संता बोला,"यार
आज का दिन ही बुरा है।"
सुबह -सुबह बीवी
से झगड़ा हो गया।
रास्ते में कार
खराब हो गई।
ऑफिस लेट पहुंचा
तो बॉस ने नौकरी से निकाल दिया।
और अब जब जिंदगी
से तंग आकर मैंने आत्महत्या करने के लिए पेप्सी में जहर मिलाया तो वो भी तू पी गया
अब बता मैं उदास ना होऊं तो क्या करूँ?
जीतो बड़ी हड़बड़ी में दांत के डॉक्टर
के पास गई और बोली,"डॉक्टर साहब! मैं बहुत जल्दी में
हूं।"
मुझे एक जरूरी
मीटिंग में जाना है इसलिए एनस्थीसिया (निश्चेतक) मत लगाइये और जल्दी से दांत बाहर
निकाल दीजिये।
डॉक्टर ने मन ही
मन मुस्कुराते हुए कहा,"कमाल की बहादुर औरत है।"
फिर उसने जीतो
से बोला, ठीक है, जैसी आपकी मर्जी।
इस कुर्सी पर
बैठ जाइये और बताइये कौन से दांत में दर्द है।
जीतो ने दरवाजे
के पास खड़े अपने पति संता को आवाज दी,"चलो! डॉक्टर
साहब को दांत दिखाओ।"
एक बार संता और बंता पार्क में बैठे
अपनी शादी के बारे में बातें कर रहे थे।
बंता : यार संता
एक बात बता कि मैं ऐसा क्या करूँ कि मैं तेरी शादी के बाद मैं तेरी बीवी को फिल्म
दिखाने को लेकर जाऊं और तू नाराज़ भी ना हो?
संता खुश होते
हुए, " तू मेरी शादी अपनी बहन के साथ करा दे।
फूलवाला: साहब ये फूल अपनी गर्लफ्रेंड
के लिए ले लो।
संता: मेरी कोई
गर्लफ्रेंड नही है।
फूलवाला: तो फिर
अपनी मंगेतर के लिए ही ले लो।
संता: वो भी नही
है।
फूलवाला: तो फिर
अपनी बीवी के लिए ले लो।
संता: मेरी बीवी
भी नही है।
फूलवाला: ऐ
दुनिया के सबसे खुशकिस्मत इंसान, मेरी तरफ से ये फूल तेरे लिए।
santa banta jokes in hindi, santa banta chutkule, Santa Banta Funny Jokes in Hindi
पप्पू ने संता के सिर पर एक अजीब से
टोपी देखी तो पूछा,"पापा ये आपने आज अजीब सी टोपी क्यों
पहनी हुई है।"
संता ने जवाब
दिया,"बेटा यह रेगिस्तान में गर्मी से हमारे सिर की रक्षा करती है।"
पप्पू: आपने
कपड़े भी अजीब किस्म के पहने हुए हैं, ऐसा क्यों?
संता: बेटा ये
ख़ास प्रकार के कपड़े हैं जो बहुत गर्मी में हमारे शरीर की रक्षा करते हैं।
पप्पू: पापा
आपने अजीब प्रकार के जूते भी पहने हुए है, ऐसा क्यों?
संता: बेटा
रेगिस्तान की रेत बहुत गर्म होती है उसमें चलने के लिए यह एक ख़ास प्रकार का जूता
है।
पप्पू: तभी आपके
ऊपर चुटकुले बनते हैं पापा ज़रा आँखे खोल के देखो हम रेगिस्तान में नहीं मनाली में
हैं?
एक बार संता डॉक्टर के पास गया और बोला,
" डॉक्टर साहब मैं अपने बढ़ते वज़न से बहुत परेशान हूँ इसकी वजह से आज
कल मेरी तबियत भी कुछ ठीक नहीं रहती।
डॉक्टर: स्वस्थ
रहने के लिए आप रोज या तो व्यायाम किया कीजिये या फिर कोई खेल खेला कीजिये।
संता: डॉक्टर
साहब मैं रोज फुटबॉल, क्रिकेट और टेनिस खेलता हूं।
डॉक्टर आश्चर्य
से, "अच्छा! तुम रोज कितनी देर खेलते हो।
संता: जब तक
मोबाइल की बैटरी खत्म नही हो जाती।
एक बार बंता को देर रात तक घर के बाहर
घूमता देख कर संता उस से बोला, "ओ यार तू इतनी देर रात तक घर से बाहर
घूमता रहता है तेरी बीवी तुझ पर नाराज़ नहीं होती क्या?
बंता: ओ यार
मेरी तो शादी ही नहीं हुई अब तक।
संता हैरानी से,"तो
फिर जब घर में इतना सुख है तो तूझे बाहर घुमने की क्या ज़रूरत है।"
एक बार बंता अखरोट बेच रहा था।
संता ने पूछा ये
खाने से क्या होता है?
बंता: दिमाग
तेज़ होता है।
संता: कैसे?
बंता: अच्छा ये
बताओ एक किलो चावल में कितने दाने होते हैं?
संता: पता नहीं।
बंता ने उसको
अखरोट खिलाया और बोला,"बताओ एक दर्जन में कितने केले होते हैं?
संता: 12।
बंता: देखा
दिमाग तेज़ हुआ ना?
संता: एक किलो
दे दो।
संता और बंता एक रोज आलस के मारे एक
कमरे में लेटे हुए थे।
बंता: यार जरा
बाहर जाकर तो देख, बारिश हो रही है क्या?
संता: हाँ,
बारिश
हो रही है।
बंता: बिना देखे
ही तू कैसे कह सकता है?
संता: अभी-अभी
जो बिल्ली अंदर आई थी वो भीगी हुई थी, इसका मतलब बारिश हो रही है।
थोड़ी देर बाद
बंता फिर बोला, "जरा बत्ती तो बुझा दे यार, मुझे रौशनी में नींद नहीं आती।"
संता: आंखें बंद
कर लो अपने-आप अंधेरा हो जायेगा।
बंता झल्लाकर
बोला, "कम से कम दरवाजा तो बंद कर ले।"
संता: अब दो काम
मैंने कर दिए, एक-आध काम तू खुद भी कर ले।
संता और बंता एक बार शराब पीने के लिए
एक ठेके पर गए।
संता: क्या
पियेगा आज बता?
बंता: जो तू
बोले मेरे यार।
संता: चल टॉस कर
लेते हैं।
संता ने सिक्का
उछाला और बोला,"देख भाई हेड आया तो स्कॉच और टेल आया तो विस्की, ऊपर
हवा में रह गया तो रम और नीचे गिरा तो आज से दारु पीना हमेशा के लिए बंद।"
एक बार एक नेता ने संता के बच्चे को
पेड़ से गिरने से बचाया।
संता ने उसे
मर्सीडीज गिफ्ट की।
एक दिन संता का
ऐक्सिडेंट हो गया और नेता ने उसे खून दिया।
इस बार संता ने
उसे तिल वाले लड्डू दिए।
नेता (गुस्से
से): इस बार मर्सीडीज क्यों नहीं दी?
संता: अब मेरी
रगों में भी नेता का खून दौड़ रहा है।
संता सुहाग रात अपनी पत्नी को बड़े
प्यार से समझा रहा था।
संता: सबसे
प्यार से रहना, सबकी इज्ज़त करना, उनका विश्वास जीतना, उनका
ध्यान रखना और हमेशा सच बोलना।
संता की बात सुन
दुल्हन फ़टाफ़ट बिस्तर से उठी और कमरे का दरवाज़ा खोल कर चिल्ला कर बोली,
"सब फ़टाफ़ट अन्दर आ जाओ यहाँ बाबा जी का सत्संग हो रहा है।"
santa banta very funny jokes, santa banta funny best jokes in hindi
संता और बंता काफी सालो से अच्छे दोस्त
थे, और अब दोनों की उम्र अब लगभग 90 के आसपास हो
चुकी थी।
एक बार संता
बहुत बीमार पड़ गया तो बंता उससे रोज मिलने के लिए आता और रोज वे अपने दोस्ती के
किस्से दोहराते।
गुज़रते वक़्त
के साथ संता और बंता दोनों को ही अब लगभग यकीन हो चला था कि संता अब बस चंद दिनो
का ही मेहमान है, तो एक दिन बंता ने संता से कहा, ''देखो जब तुम मर
जाओगे, तो क्या मेरे लिए एक काम करोगे?''
संता: कौन सा
काम?'
क्योंकि संता और
बंता दोनों ही क्रिकेट के बहुत दीवाने थे इसीलिए बंता ने संता से कहा,
"तुम मरने के बाद क्या मुझे यह बताओगे कि स्वर्ग में क्रिकेट है या
नहीं?"
संता: क्यों
नहीं जरुर।
और कुछ दिनों के
बाद संता भगवान को प्यारा हो गया।
कुछ दिन बाद
बंता जब सो रहा होता है संता उसके सपने में आता है और कहता है, ''तुम्हारे
लिए मेरे पास दो खबरें है. . .एक बुरी और एक अच्छी।
बंता: तो पहले
अच्छी खबर सुनाओ।
संता: अच्छी खबर
यह है कि स्वर्ग में क्रिकेट है।
बंता:और बुरी
खबर?
संता: बुरी खबर
यह है कि तुम्हें आनेवाले रविवार को होने वाले मैच में बॉलिंग करनी है।
एक बार संता और बंता आपस में बात कर
रहे थे कि अचानक संता ने बंता से पूछा , "यार बनता मैंने
सुना हैं तू फ़ौज में भर्ती हो रहा है?"
बंता: नहीं यार
तुझे किसने कहा? मुझे तो ये भी पता नहीं की बन्दूक का मुंह किधर रख कर चलाते हैं।
संता: ओह यार
इसमें कौनसी बड़ी परेशानी है तू बन्दूक का मुंह किधर भी रख कर चला, भला
देश का ही होगा।
एक बार संता इंडिया गेट के सामने खडा
हुआ चिल्ला- चिल्ला के कह रहा था, "प्रधानमंत्री निकम्मा है, प्रधानमंत्री
निकम्मा है।"
तभी उधर से एक
पुलिसवाला निकला, तो उसने संता को गिरफ्तार कर लिया और बोला, "प्रधानमंत्री
की बेइज्जती करता है, चल थाने अभी तेरा दिमाग ठिकाने लगाता हूं।"
संता: जनाब मुझे
माफ़ कर दो मैं तो इंग्लैंड के प्रधानमंत्री के बारे में बोल रहा था।
पुलिसवाला:
क्यों बे तूने क्या मुझे बेवकूफ समझ रखा है? क्या मुझे नहीं
पता कि कहां का पीएम निकम्मा है।
एक बार संता चौकीदार की नौकरी के लिए
साक्षात्कार देने गया।
अफसर: देखो!
हमें ऐसा चौकीदार चाहिए जो तंदुरुस्त हो, चुस्त-चलाक और चौकन्ना हो और जरुरत
पड़ने पर धमकी भी दे सकें। यदि तुममें ऐसे गुण है तो तुम्हें यह नौकरी मिलेगी,
अन्यथा
नहीं।
संता: साहब ये
गुण मुझ में तो नहीं हैं, पर मेरी बीवी में ये सभी गुण हैं,
मैं
उसे बुलवाता हूँ।
एक दिन संता सर्दियों के दिनों में
बिल्ली को ठन्डे पानी से नहला रहा था।
संता को बिल्ली
को ठन्डे पानी से नहलाते हुए देख बंता उससे बोला, " यह क्या कर रहे
हो? इतनी सर्दी में ठंडे पानी से वह मर जायेगी", और
इतना कहकर बंता वहां से चला गया।"
जब वह वापस लौटा
तो बिल्ली को मरा हुआ देखकर वह संता से बोला, "मैंने कहा था न
कि मर जायेगी।"
संता: " ओ
यार ये नहलाने से नहीं मरी, बल्कि नहलाने के बाद निचोड़ने से मर
गयी।"
संता अपने पडोसी दोस्त बंता से बोला,
"अबे आज सुबह तेरे कुत्ते ने मेरी किताब फाड़ दी।"
बंता: मैं उसे
अभी सजा देता हूँ।
संता: रहने दे
भाई, मैंने सजा दे दी है।
बंता हैरानी से,
"कैसे?"
संता: मैंने
उसके कटोरे का दूध पी लिया।
संता ज्योतिषी के पास कुंडली दिखाने
गया।
ज्योतिषी: तेरा
नाम संता है?
संता: जी हाँ।
संता: तेरी बीवी
का नाम जीतो है?
संता: जी हाँ।
ज्योतिषी: तेरे
पास एक बेटी और एक बेटा है?
संता: जी हाँ।
ज्योतिषी: जिनके
नाम पिंकी और पप्पू हैं?
संता: जी हाँ।
ज्योतिषी: तूने
अभी 10 किलो चावल खरीदे हैं?
संता: आप तो
अन्तर्यामी हैं महाराज।
ज्योतिषी: दफ़ा
हो जाओ यहाँ से, अगली दफ़ा कुंडली लाना, राशन कार्ड नहीं।
banta santa jokes, santa and banta jokes in hindi
एक बार संता की पत्नी ने उस से पूछा ,
"सुनो जी आपसे एक सवाल पूछूँ?"
संता: हाँ-हाँ
जान पूछो।
जीत्तो: जी
अरेंज मैरिज और लव मैरिज में क्या अंतर होता है?
संता: देखो
भागवान, अरेंज मैरिज का मतलब होता है `बिका हुआ माल
वापस नहीं होगा` और लव मैरिज का मतलब होता है `पहले इस्तेमाल
करें फिर विश्वास करें"।
बंता: यार क्या तूने कभी प्यार किया है?
संता: हाँ भाई
किया तो है।
बंता: अच्छा तो
बता मोहब्बत क्या है?
संता कुछ देर
सोचता है और कहता है, "मोहब्बत एक से हो, तो
भोलापन है, दो से हो तो अपनापन है, तीन से हो तो दीवानापन है, चार
से हो तो पागलपन है और अगर फिर भी गिनती ना रुके तो कमीनापन है।
एक बार बंता, संता की दुकान
पर जाता है, और कुछ देर आते-जाते हुए ग्राहकों को देख कर उसके दिमाग में एक सवाल
आता है।
थोड़ी देर बाद
जब संता अपने काम से फारीख हो जाता है तो बंता उससे पूछता है, "यार
संता एक बात बता तू कैसे जान जाता है कि माल लेने वाले ग्राहक पति-पत्नी हैं या
प्रेमी-प्रेमिका?
संता: आसान है
यार, यदि कोई चुपचाप खरीदारी करें तो समझो प्रेमी-प्रेमिका हैं, और
यदि केवल मोल-तोल करते हुए आपस में झगडें तो समझ लो कि पति-पत्नी हैं।
एक बार संता अपनी पत्नी को लेकर शूपिंग
मॉल में घूम रहा था की तभी अचानक पास से गुज़रती एक महिला ने उससे हेल्लो कहा।
यह देख संता की
पत्नी उस से चिड़ते हुए ,बोली "कौन थी वो मनहूस डायन?"
संता: भगवान् के
लिए चुप कर जा और मुझे कुछ सोचने दे, क्योंकि कल यही सवाल वो भी मुझसे
पूछेगी।
एक दिन पप्पू अपने पिता संता के साथ
बाज़ार में घूम रहा था कि तभी अचानक सामने से आती एक लड़की पप्पू को मुस्कुराते
हुए हेल्लो बोली और चली गयी।
यह देख संता ने
पप्पू से पूछा," कौन थी वो?"
पप्पू घबराते
हुए, "जी वो मेरी गर्लफ्रेंड थी।"
अगले दिन फिर जब
पप्पू संता के साथ घूम रहा था तो एक दूसरी लड़की उसे मुस्कुराते हुए हेल्लो बोली।
यह देख संता ने
फिर पप्पू को घूरा और पूछा," अब यह कौन थी ?"
पप्पू
मुस्कुराते हुए, " रिश्ता वही, आईटम नयी।"
एक बार संता और बंता होटल में चाय पी
रहे होते हैं।
चाय पीते-पीते
बंता के दिमाग में एक सवाल आता है तो वह संता से पूछता है, "यार
संता एक बात बता की सरकार ने वोटिंग करने के लिए 18 साल के होने का
कानून बनाया है तो फिर शादी करने की उम्र 21 साल क्यों?
संता: यार दरअसल
बात यह है कि सरकार को भी पता है कि देश संभालना आसान है लेकिन बीवी संभालना नहीं।
वाई जहाज में शराब के चार-पांच पैग
पीने के बाद;
ब्रिटिश: अब मैं
सोने जा रहा हूँ।
अमेरिकन: मैं
अपना ऑफिस का काम निपटाने जा रहा हूँ।
जर्मन: मैं अभी
फिल्म देखूंगा।
चीनी: मैं तो अब
संगीत सुनना चाहता हूँ।
संता: भाई तो आज
प्लेन उडाएगा।
प्रोफेसर: अगर तुम्हे किसी को संतरा
देना हो तो क्या बोलोगे?
संता: ये संतरा
लो।
प्रोफेसर: नहीं,
एक
वकील की तरह बोलो।
संता: मैं एतद
द्वारा अपनी पूरी रुचि और बिना किसी के दबाव में यह फल जो संतरा कहलाता है,
को
उसके छिलके, रस, गुदे और बीज समेत देता हूँ और साथ ही इस बात का सम्पूर्ण अधिकार भी
कि इसे लेने वाला इसे काटने, छीलने, फ्रिज में रखने
या खाने के लिये पूरी तरह अधिकार रखेगा और साथ ही यह भी अधिकार रखेगा कि इसे वो
दूसरे को छिलके, रस, गुदे और बीज के बिना या उसके साथ दे सकता है...और इसके बाद मेरा किसी
भी प्रकार से इस संतरे से कोई संबंध नहीं रह जाएगा।
santa banta jokes in hindi, santa banta chutkule, Santa Banta Funny Jokes in Hindi
एक दिन संता अपनी मोटरसाइकिल पर
पाकिस्तान से हिंदुस्तान आते समय बॉर्डर पर पकड़ा गया। उसने अपने कंधे पर एक बड़ा
सा बैग लटका रखा था।
दरोगा बंता ने
संता से कड़ककर पूछा,"इस बैग में क्या है?"
संता ने
नम्रतापूर्वक जवाब दिया,"रेत है साब जी।"
परन्तु दरोगा
बंता को जवाब से संतोष नहीं हुआ। उसने सिपाहियों को बैग की तलाशी लेने का आदेश
दिया। बैग में सचमुच रेत के अलावा कुछ नहीं निकला तो मजबूरन दरोगा को उसे छोड़ना
पड़ा।
कुछ दिनों बाद
फिर इसी तरह संता मोटरसाइकिल पर कंधे पर बैग लटकाए पकड़ा गया । दरोगा बंता ने फिर
बैग की तलाशी ली परन्तु उसमें रेत के अलावा कुछ भी ऐसा नहीं निकला जो आपत्तिजनक
हो। संता फिर छोड़ दिया गया।
फिर तो ऐसा
महीने में दो-तीन बार होने लगा। दरोगा बंता का शक भी बढ़ने लगा पर कोई सबूत हाथ न
लगने से संता हर बार बचकर निकल जाता था।
लगभग सात-आठ
महीने तक यही क्रम चलता रहा फिर एकाएक संता का आना बन्द हो गया। कुछ महीने बाद जब
बंता छुट्टी पर आया तब उसने संता को दिल्ली के एक मंहगे होटल में कॉफी की
चुस्कियां लेते देखा तो वह उसके पास गया।
बंता ने बड़े
दोस्ताना लहजे में कहा," संता, एक बात बताओ
मुझे पूरा यकीन है कि तुम बॉर्डर पर किसी चीज की तस्करी कर रहे थे। पर वह क्या चीज
थी जो मेरी नजरें पकड़ नहीं सकीं? कम से कम वह रेत तो बिलकुल नहीं थी।
संता ने
मुस्कुराते हुए जवाब दिया "मोटरसाइकिल"।
बंता: यार संता क्या इस धरती पर कोई
ऐसा इंसान है जिसे परेशानी ना हो?
संता: नहीं तो।
बंता: तो यार
अगर किसी की ज़िन्दगी में कोई परेशानी हो तो किसके पास जाना चाहिए?
संता: किसान के
पास।
बंता: किसान के
पास वो क्यों?
संता: क्योंकि
उसके पास हल होता है।
पति: मैंने रात को सपना देखा।
पत्नी: क्या
देखा?
पति: कि तुम
प्यार कर रही हो।
पत्नी: किससे?
पति: वही तो मैं
पहचान नहीं सका। रात मैं बिना चश्मे के ही सो गया था।
संता ने पीने की गंदी लत छोडऩे का मन
बनाया और अपने घर में से दारू की कई बोतलें उठाईं और फेंकने लगा।
पहली खाली बोतल
फेंकते हुए,"तूने मेरा घर बरबाद कर दिया जा भाड़ में"।
दूसरी खाली बोतल
उठाते हुए,"तूने मेरी बीवी से मेरा तलाक करवा दिया ले तेरा काम तमाम"।
तीसरी खाली बोतल
फेंकते हुए,"तूने मेरे बच्चों से मुझे जुदा करवा दिया, जा तू भी
जहन्नुम में जा"।
चौथी खाली बोतल
फेंकते हुए,"तूने मेरी नौकरी छुड़वा दी तू भी चूर-चूर हो जा"।
पांचवीं बोतल
उसके हाथ में भरी हुई आ गयी तो संता बोला, "तू यहीं पड़ी रह
इन सारी चीजों में तेरा कोई दोष नहीं है"।
पत्नी: सुनो जी अखबार में खबर है कि एक
व्यक्ति ने अपनी पत्नी को बेच डाला ?
पति: ओह! कितने
में?
पत्नी: एक
साइकिल के बदले में, कहीं तुम भी तो ऐसा नहीं करोंगे।
पति: मैं इतना
मूर्ख थोडे ही हूं, तुम्हारे बदले में तो कार आ सकती हैं।
एक मरीज डॉक्टर के पास गया।
मरीज: डॉक्टर
साहब मेरे कान में मटर का पौधा उग आया है।
डॉक्टर: यह तो
बड़ी हैरानी की बात है!
मरीज: जी हां
डॉक्टर साहब हैरानी की बात तो है ही क्योंकि मैंने तो अपने कान में भिन्डी के बीज
डाले थे।
santa banta funny jokes, santa banta funny jokes in hindi
संता अपने लिए लड़की देखने गया।
लड़की के बाप ने
संता को एकांत में लड़की से बात करने के लिए भेज दिया।
संता की समझ में
नहीं आया कि क्या बात करे तो बड़ी हिम्मत जुटाकर उसने पूछा, "बहनजी,
आप
कितने भाई-बहन हो"?
लड़की ने ठंडी
सांस भर कर जवाब दिया, "अभी तक तो दो ही थे मगर अब तीन हो
गए"।
संता: यार बंता, मुझे तो हर पराई
औरत अपनी बीवी समान लगती है।
बंता बौखलाते
हुए, "यह क्या कह रहे हो"?
संता: सच कह रहा
हूं यार! कसम से किसी भी औरत के सामने चूं तक करने की भी हिम्मत नहीं होती!
एक बार संता एक पार्टी में गया।
पार्टी में उसकी
निगाह एक सुन्दर सी लड़की पर टिक गयी तो वह उसे बड़े गौर से देखने लगा।
जब काफी देर तक
उसने लड़की को ताड़ना बंद नहीं किया तो लड़की उसके पास आई और उस से बोली,"
क्या
आप मेरे चेहरे से एक चीज़ हटा सकते हैं?"
संता ख़ुशी से,"
ओह
जी क्यों नहीं आप तो बस हुकुम करो क्या हटाना है।"
लड़की: अपनी
कुत्ते जैसी नज़र।
एक बार संता एक मोबाइल फोन की दुकान पर
गया और दुकानदार से बोला, " मुझे नोकिया का बड़ी स्क्रीन वाला फोन
दिखाओ।"
संता की बात सुन
दुकानदार ने उसे एक बड़ी स्क्रीन वाला नोकिया फ़ोन दिखया, संता ने वह फ़ोन
हाथ में उठाया उसे ऑन किया और फिर उसे ऑफ करने के बाद उसे कुछ देर देख कर रख दिया
और दुकानदार से बोला, " इससे भी बड़ी स्क्रीन वाला।"
दुकानदार ने एक
और उससे भी बड़ी स्क्रीन वाला फ़ोन उसे दिखाया, संता ने वह फ़ोन
हाथ में उठाया उसे ऑन किया और फिर उसे ऑफ करने के बाद उसे कुछ देर देख कर रख दिया,
और
दुकानदार से बोला, " इस से भी बड़ी स्क्रीन वाला।"
संता: अरे भाई
तुम्हारी समझ नहीं आता क्या मैंने कहा बड़ी स्क्रीन वाला नोकिया फ़ोन दिखाओ।
इस बार दुकानदार
ने उसे सबसे बड़ी स्क्रीन वाला नोकिया फ़ोन दिखाया तो संता ने फिर वैसा ही किया और
दुकानदार से बोला," और बड़ी स्क्रीन वाला।"
दुकानदार: भाई
साहब पहली बात तो यह की इससे बड़ी स्क्रीन वाला नोकिया का कोई फ़ोन आता नहीं है,
और
दूसरी बात यह की क्या आप मुझे बताएँगे कि इससे बड़ी स्क्रीन वाला फ़ोन आपने करना
क्या है?
संता: कुछ नहीं
यार बस मैं यह देखना चाहता हूँ की जब भी मैं फोन ऑन करता हूँ तो वो दो लोग कौन हैं
जो इसके अन्दर हाथ मिलाते हैं।
एक बार एक बच्चे ने संता की दुकान से 45
रूपए का सामान खरीदा और उसे 5 के नोट में 5 की आगे 0
लगा कर दिया और कहा," ये लो 50 रूपए 5
रूपए वापस दो।
संता को यह पता
चल गया तो उसने सोचा कि इसका बदला लेना चाहिए।
तो उसने जेब से 50 का
नोट निकाला और उसका 0 पेंसिल से काट दिया और बोला," ले 5
रूपए, अब तो हिसाब बराबर?"
संता: यार, मेरी बीवी ने तो
मेरी जान खा रखी है पिछले हफ्ते उसने मुझसे 200 रुपये मांगे,
परसों
500 मांगे, कल 1000 मांग रही थी और आज तो 2000 रुपये मांग लिए।
बंता: कमाल है
आखिर इतने पैसों का वह करती क्या है?
संता: पता नहीं
आज तक तो मैंने दिए नहीं।
Santa Banta Funny Jokes in Hindi,santa banta funny jokes in hindi free download,santa banta funny jokes in hindi,santa banta funny jokes in hindi language,santa banta funny jokes in hindi non veg,santa banta funny jokes in hindi 2020,new santa banta funny jokes in hindi,santa banta funny jokes in hindi 2020,santa banta funny jokes in hindi sms,santa banta funny jokes in hindi images download,santa banta funny jokes in hindi hd,santa banta funny jokes in hindi latest,santa banta funny jokes in hindi free download,santa banta funny jokes in hindi,santa banta very funny jokes in hindi,santa banta funny jokes,santa banta funny jokes hindi,santa banta funny jokes videos in hindi,hindi santa banta funny jokes,santa banta funny jokes images,santa banta funny jokes in hindi language,comments santa banta funny jokes,santa banta funny jokes in hindi non veg,santa banta funny jokes in hindi 2013,santa banta funny jokes download,santa banta funny jokes images in hindi,new santa banta funny jokes in hindi,santa banta funny jokes 2016,santa banta funny jokes videos in punjabi,santa banta funny jokes wallpaper download,whatsapp santa banta funny jokes